CBSE Science Sample Paper 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 परीक्षा के साइंस के सैंपल पेपर जारी किए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. जारी किए गए सैंपल पेपर पीडीएफ मोड में उपलब्ध हैं. सीबीएसई ने इसके साथ बोर्ड परीक्षा की मार्किंग स्कीम भी जारी की है.  इससे छात्रों को परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम को समझने में सहायता मिलेगी. जानें साइंस की मार्किंग क्राइटेरिया Group  A

  • सीबीएसई कक्षा 10 विज्ञान परीक्षा का पेपर तीन घंटे का होगा.
  • साइंस के पेपर में 5 ग्रुप होंगे.
  • 5 ग्रुप में 39 क्वेश्चन होंगे.
  • सभी क्वेश्चन कंपलसरी हैं.
  • लेकिन कुछ क्वेश्चन में ऑप्शन भी होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Group  B

  • ग्रुप B में 20 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होंगे, सभी क्वेश्चन एक नंबर का होगा.
  • ग्रुप B में 6 Very short question होंगे, जिसमें हर क्वेश्चन के लिए 2 नंबर मिलेंगे. इन क्वेश्चन के आंसर 30 से 50 शब्दों में देने होंगे.

Group  C ग्रुप C में 3 मार्क्स के 7 Short answer question होंगे. इस क्वेश्चन के आंसर 50 से 80 शब्दों में देना होगा. Group D Group D में 3 Long answer question होंगे, जिनमें से हर क्वेश्चन के 5 नंबर मिलेंगे. इन क्वेश्चन  के आंसर 80 से 120 शब्दों में देने होंगे.   कब से होगी परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2022-23 सत्र के लिए 15 फरवरी 2023 से क्लास 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in से अपनी डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड इस साल कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित करेगा. इस लिंक से डाउनलोड करें सैंपल पेपर

  • आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं.
  •  
  • Academy के सेक्शन में सैंपल पेपर 2022-23 का लिंक दिखेगा, उस लिंक पर क्लिक करें. लिंक पर क्लिक करते ही नोटिफिकेशन दिखेगा.
  •  
  • कक्षा 12वीं के लिंक पर क्लिक करें, आपके सामने सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम का लिंक खुलेगा. यहां से आप अपने विषयों के आधार पर सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
  •  
  •