CBSE 12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट आउट कर दिया है. सीबीएसई माध्यम से पढ़े 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए आज बड़ा दिन है क्योंकि बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के बोर्ड के एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. पीटीआई के नोटफिकेशन के मुताबिक, इस परीक्षा में करीब 88 फीसदी छात्र पास हुए हैं. बीते साल के मुकाबले इस साल पास छात्रों की संख्या में 0.65 फीसदी का उछाल है. बता दें कि 24000 से ज्यादा छात्रों ने 95 फीसदी से ऊपर के अंक प्राप्त किए हैं. वहीं 1.16 लाख छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. 

इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सीबीएसई के 12वीं परीक्षा के रिजल्ट्स देखने के लिए https://cbseresults.nic.in/ इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप SMS, Digilocker और बाकी पोर्टल्स के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

छात्राओं ने मारी बाजी

सीबीएसई की 12वीं की कक्षा में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया है. लड़कियों ने लड़कों से 6.40 फीसदी ज्यादा परफॉर्म किया है. इस दौरान कुल 91 फीसदी लड़कियों ने 12वीं की कक्षा को पास किया है. 

देश भर में राज्यों की परफॉर्मेंस की बात करें तो त्रिवेंदरम सबसे आगे रहा. यहां का पास प्रतिशत 99.91 फीसदी है. इसके अलावा दिल्ली वेस्ट का पास प्रतिशत 95.64 फीसदी रहा है. दिल्ली ईस्ट का 94.51 फीसदी रहा है. हालांकि खबर लिखते समय तक टॉपर की घोषणा नहीं हुई है.