CBSE के 10th कंपार्टमेंटल टेस्ट का रिजल्ट यहां करें चेक
CBSE ने बुधवार को 10वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा (Compartmental Test) का रिजल्ट आउट कर दिया. छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इससे पहले 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में 70 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे.
CBSE ने बुधवार को 10वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा (Compartmental Test) का रिजल्ट आउट कर दिया. छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इससे पहले 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में 70 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे. 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में पहली बार ऐसा हुआ जब परीक्षा के 16वें दिन ही रिजल्ट आउट कर दिया गया था. CBSE ने 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा परीक्षा 2 जुलाई को कराई थी. रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
छात्र को वेरिफिकेशन का मौका
इस साल 1,38,705 छात्रों का कंपार्टमेंट आया था. जबकि परीक्षा में 73,205 छात्र शामिल हुए थे. CBSE ने इस बार पैटर्न में कुछ और बदलाव भी किया है. अब कंपार्टमेंटल छात्रों भी अंक वेरिफाई कर पाएंगे. अगर किसी छात्र को अंक मिलने में कोई संदेह लगता है तो वह CBSE से इसकी शिकायत कर सकता है. इससे अगर उसके मार्क्स कम होंगे तो कॉपी दोबारा चेक होगी.
22 जुलाई को किया था वेरिफाई
CBSE से कॉपी दोबारा चेक कराने के लिए 22 जुलाई को बोर्ड वेबसाइट पर लिंक खोला गया था. 12वीं बोर्ड परीक्षा में बिहार से 5 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. पटना जोन में 35 केंद्र और बिहार में 23 केंद्र बनाये गये थे. पटना में 7 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. 10वीं की परीक्षा में 92.45 फीसदी स्टूडेंट पास हुए थे.
ऐसे देखें रिजल्ट
> CBSE की साइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
> सेकंडरी स्कूल परीक्षा 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
> अपना रोल नंबर, DoB डालकर सबमिट करें
> रिजल्ट सामने आ जाएगा.