CBI ने विदेशी चंदा मामले में 40 जगहों पर की छापेमारी, रडार पर गृह मंत्रालय के अधिकारी
Foreign funding violation latest News: केंद्रीय गृह मंत्रालय की शिकायत पर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने यह कदम उठाया है.
Foreign funding violation latest News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कई एनजीओ और गृह मंत्रालय में काम करने वाले अधिकारियों पर शिकंजा कसने के लिए एक अभियान चलाया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की शिकायत पर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने यह कदम उठाया है. इस दौरान विदेशी चंदा अधिनियम एक्ट विभाग (एफसीआरए) के अधिकारियों समेत अनेक एनजीओ और दलालों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीबीआई ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्तमान में गृह मंत्रालय के अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों और बिचौलियों के खिलाफ लगभग 40 स्थानों पर विदेशी चंदा के नियमों का उल्लंघन करने के लिए तलाशी अभियान चलाया. सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान उन्हें कई नई चीजों का पता चला.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद सहित इन जगहों पर हुई छापेमारी
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोयंबटूर, मैसूर और राजस्थान के कुछ स्थानों सहित लगभग 40 स्थानों पर विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम के कथित उल्लंघनों पर छापेमारी की गई. अभियान के दौरान यह पता चला है कि एमएचए के कई सरकारी अधिकारियों, एनजीओ के प्रतिनिधियों और बिचौलियों ने एफसीआरए, 2010 के उल्लंघन में विदेशी चंदे की सुविधा के लिए पैसे का आदान-प्रदान किया.
छह लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि एजेंसी ने अब तक इस मामले में गृह मंत्रालय के अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों सहित करीब छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इस ऑपरेशन में अब तक 2 करोड़ रुपये के हवाला लेनदेन का खुलासा किया गया है. वहीं इस मामले को लेकर एफसीआरए डिवीजन के छह अधिकारियों समेत लगभग एक दर्जन लोगों से पूछताछ की जा रही है.