Delhi liquor Scam: मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर, देश छोड़ने पर रोक- ट्विटर पर PM मोदी से पूछा ये सवाल?
Delhi Excise Policy Scam: सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 13 लोगों को लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. जिसके बाद वह देश नहीं छोड़कर नहीं जा सकते हैं.
सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. एफआईआर दर्ज करने के बाद अब सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है. लुक आउट सर्कुलर में सिसोदिया समेत 14 आरोपियों के नाम शामिल हैं. अब मनीष समेत इन 13 लोगों के विदेश जाने पर रोक लगा दी गई है. इससे पहले सीबीआई की एक टीम ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी करीब 14 घंटे तक चली. इस दौरान सीबीआई ने आबकारी नीति मामले को लेकर सिसोदिया और बाकी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
मनीष सिसोदिया का ट्वीटमनीष सिसोदिया ने इसको लेकर ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि आपकी सारी रेड फेल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा...ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?
तीन आरोपियों से शनिवार को पूछताछसीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में तीन आरोपियों से शनिवार को पूछताछ की. अधिकारियों ने बताया कि मामले से जुड़ी प्राथमिकी को ईडी के साथ साझा की गयी है, जो काले धन को वैध बनाने के आरोपों की जांच करेगा. उन्होंने कहा कि तीन आरोपियों को सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया, जहां उनके बयान दर्ज किये गये. एजेंसी ने शुक्रवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और कुछ नौकरशाहों के परिसरों पर छापेमारी की थी.
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी. 'सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं, मैं भी 3-4 दिन में गिरफ्तार हो जाऊंगा. शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में काम रोकने की साजिश हो रही है.' सिसोदिया ने कहा कि जिस शराब नीति को लेकर विवाद किया जा रहा है, मैं कहना चाहता हूं कि यह देश की बेस्ट पॉलिसी है. इसमें कोई घोटाला नहीं हुआ है. लेकिन इसके बावजूद मुझे 3-4 दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा.