CBI arrests ABG Group founder chairman Rishi Agarwal: सीबीआई ने बुधवार को एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड के फाउंडर-चेयरमैन ऋषि अग्रवाल को 22,842 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के कथित बैंक फ्रॉड मामले में गिरफ्तार कर लिया. ऋषि अग्रवाल की गिरफ्तारी की जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और आधिकारिक पद के दुरुपयोग के कथित अपराधों के लिए कंपनी के पूर्व चेयरमैन ऋषि अग्रवाल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

कंपनी को 28 बैंकों और वित्तीय संस्थानों से सैंकशन की गई थी रकम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने बताया कि एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड को आईसीआईसीआई बैंक के नेतृत्व में 28 बैंकों और वित्तीय संस्थानों से क्रेडिट फैसिलिटीज सैंकशन की गई थी, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के 2,468.51 करोड़ रुपये भी शामिल थे.

फॉरेंसिक ऑडिट से खुली एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड की पोल

अर्न्स्ट एंड यंग (Ernst and Young) द्वारा किए गए एक फॉरेंसिक ऑडिट से पता चला कि साल 2012 और 2017 के बीच, आरोपी ने एक-दूसरे के साथ मिलीभगत की और अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया. जिसमें फंड्स का गलत उपयोग और आपराधिक विश्वासघात शामिल है.

साल 2016 में नॉन-परफॉर्मिंग एसेट और 2019 में फ्रॉड घोषित हुई कंपनी

अधिकारियों ने कहा कि फंड्स का इस्तेमाल बैंकों द्वारा जारी किए गए उद्देश्यों के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए किया गया था. लोन अकाउंट को जुलाई, 2016 में नॉन-परफॉर्मिंग एसेट और 2019 में फ्रॉड घोषित कर दिया गया था.