बैंक अब 1 करोड़ कैश निकालने पर 2% TDS वसूलेंगे. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के इस नए नियम के विरोध में राजस्‍थान की सभी 257 अनाज मंडियां 2 सितंबर से बंद हैं. राजस्थान फूड ट्रेड एसोसिएशन की अपील पर पहले 3 दिन सांकेतिक बंद रहेगा. व्‍यापारी आज जयपुर में बड़ा प्रदर्शन भी करेंगे. इस हड़ताल से रोजाना 1500 करोड़ रुपए के कारोबार का नुकसान होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुनाफा और मरेगा

मंडी कारोबारियों का कहना है कि पहले ही मुनाफा न के बराबर है. हमें किसानों को कैश में पेमेंट करना होता है, ऐसे में यह व्यवस्था मंडी कारोबार को प्रभावित करेगी.

मंडी कारोबारी नाराज

राजस्थान फूड ट्रेड महासंघ खुलकर इस निर्णय के विरोध में उतर आया है. जयपुर समेत प्रदेश की सभी बड़ी अनाज मंडियों में कारोबार बंद का दिया गय है. मंडी कारोबारी इस मांग के साथ अपनी अन्य मांगों को लेकर भी आंदोलन की राह पर हैँ. इनमें मंडियों में सुविधाओं, सुरक्षा, आढ़त और सेस की व्यवस्थाओं में परिवर्तन की मांगें प्रमुख हैं. 

1500 करोड़ का नुकसान

आज गणेश चतुर्थी के कारण मंडियों में कामकाज प्रभावित होने का असर कम रहा, लेकिन सप्ताह के बाकी दिनों में करोड़ों रुपए के कामकाज और राजस्व का नुकसान होना तय हैं. मौटे तौर पर 1500 करोड़ रुपए प्रतिदिन का नुकसान होगा.