बारिश से दिल्ली एनसीआर की हवा में सुधार, हटे GRAP III के प्रतिबंध, इन चीजों पर लगे रहेगा बैन
GRAP III Restriction: बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण में कमी आई है. इसके चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप के तीसरे चरण के प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है.
GRAP III Restriction: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण के स्तर में आई कमी के बाद, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP के तीसरे चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है. आयोग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है. आज शाम 4 बजे दिल्ली का AQI 278 दर्ज किया गया जो कि GRAP के तीसरे चरण को लागू करने के लिए आवश्यक 350 के स्तर से 72 अंक कम है.
दूसरे चरण के प्रतिबंध जारी रहेंगे, निर्माण तोड़फोड़ गतिविधियों पर रोक
CAQM ने यह भी साफ किया कि GRAP के पहले और दूसरे चरण के तहत लागू प्रतिबंध अभी भी जारी रहेंगे. निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर रोक, ट्रकों के प्रवेश पर पाबंदी, और डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर रोक जैसे उपाय अभी भी लागू रहेंगे. मौसम विभाग ने 14-15 जनवरी के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना जताई है. आयोग ने लोगों से अपील की है कि वे GRAP के दूसरे चरण के तहत जारी दिशानिर्देशों का पालन करें और वायु प्रदूषण को कम करने में सहयोग करें.
बारिश से वायु गुणवत्ता में आया सुधार
दिल्ली और उसके पड़ोसी शहरों में शनिवार शाम हल्की बारिश हुई, जिससे रविवार सुबह वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई. इससे, पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में छाए घने कोहरे से भी कुछ राहत मिली. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, जहां तापमान हिमांक बिंदु से नीचे चला गया है.
14 जनवरी की रात से नए पश्चिम विक्षोभ की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि 14 जनवरी, 2025 की रात से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है और गुरुवार और शुक्रवार को मध्यम और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है. 0 से 50 के बीच का एक्यूआई "अच्छा", 51-100 "संतोषजनक", 101-200 "मध्यम", 201-300 "खराब", 301-400 "बहुत खराब" और 401-500 "गंभीर" माना जाता है.