Hate Crime: कनाडा जाने वाले स्टूडेंट्स हो जाएं सावधान! सरकार ने जारी किया अलर्ट
Hate Crime in Canada: भारत के विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रहने वाले नागरिकों और छात्रों को कनाडा में हो रहे हेट क्राइम और भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर सतर्क रहने को कहा है.
Hate Crime in Canada: भारत ने कनाडा में रहने वाले अपने नागरिकों और कनाडा में यात्रा के लिए जा रहे अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे कनाडा में हो रहे हेट क्राइम, सांप्रदायिक हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर सावधानी बरतें और इसे लेकर सतर्क रहें. कनाडा में बीते कुछ दिनों में भारत विरोधी कई गतिविधियों को देखा गया है. मंत्रालय ने छात्रों को इसे लेकर सावधान रहने को कहा है. विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एडवायजरी में कहा गया है कि मंत्रालय ने कनाडा में उच्चायोग/वाणिज्य दूतावास ने इन घटनाओं (Canada Hate Crime) को कनाडा के अधिकारियों के समक्ष उठाया है और उनसे उक्त अपराधों की जांच करने और उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
विदेश मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट
विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि इन अपराध में संलिप्त अपराधियों को कनाडा में अभी तक न्याय के कटघरे में नहीं लाया गया है.
एडवायजरी में कहा गया है कि इन अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भारतीय नागरिकों और कनाडा में भारत से गए छात्रों या ट्रैवल एजुकेशन के लिए जाने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और सतर्क रहें.
यहां मिलेगी मदद
विदेश मंत्रालय ने बताया कि कनाडा में भारतीय नागरिक और छात्र ओटावा में भारतीय उच्चायोग या टोरंटो (High Commission of India in Ottawa) और वैंकूवर (Vancouver) में भारत के महावाणिज्य दूतावास या मदद पोर्टल (madad.Gov.In) के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं.
इस रजिस्ट्रेशन के जरिए हाई कमीशन और महावाणिज्य दूतावास (Consulates General) किसी भी आपात स्थिति में कनाडा में भारतीय नागरिकों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में सक्षम होंगे.