गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा, केबल ब्रिज टूटने से नदी में गिरे लोग- 5 दिन पहले हुआ था रिनोवेशन
Cable Bridge Collapses In Gujarat: मालूम हो कि यह पुल मच्छु नदी (Machchhu river) पर बना है. यह केबल ब्रिज काफी पुराना था और इसे हेरिटेज ब्रिज में शुमार किया जाता था.
Cable Bridge Collapses In Gujarat: गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा हो गया. यहां मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज के टूटने से करीब 400 लोगों के नदी में गिरने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक, जिस समय यह हादसा हुआ केबल पुल पर करीब 500 लोग मौजूद थे. मालूम हो कि यह पुल मच्छु नदी (Machchhu river) पर बना है. यह केबल ब्रिज काफी पुराना था और इसे हेरिटेज ब्रिज में शुमार किया जाता था. मरम्मत के बाद इस पुल को थोड़े ही दिन पहले आम लोगों के लिए दोबारा खोला गया था.
लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लोगों को नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पुल के खुलने के बाद चार दिन में करीब 12, 000 लोगों ने इस पुल का भ्रमण किया था. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर कहा, ''मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज गिरने की त्रासदी से मुझे गहरा दुख हुआ है. राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मैं इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं.''