लोकसभा चुनाव के बाद गठित होने वाली नई सरकार के पहले 100 दिन का रोडमैप को लेकर एक अहम बैठक होने जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट सेक्रेटरी ने अहम बैठक बुलाई है. इसमें नई सरकार के पहले 100 दिन के रोडमैप पर चर्चा होगी. 12 अप्रैल को इस इकोनॉमिक ग्रुप की बैठक होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक, नई सरकार के पहले 100 दिन के कामकाज पर चर्चा होगी. इसमें कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय ने भी रोडमैप तैयार किया है. कंपनी लॉ कमिटी पर इंटरमिनिस्टीरियल कंसल्टेशन शुरू करने का लक्ष्य है. इसके अलावा IBC पर इंटरमिनिस्टीरियल कंसल्टेशन शुरू करने का लक्ष्य है. 

100 दिन में प्रोफेशनल कैपेसिटी बढ़ाने का भी प्लान

सूत्रों के मुताबिक, पार्टनरशिप एक्ट पर भी इंटरमिनिस्टीरियल कंसल्टेशन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. कंपनी लॉ कमिटी की ज्यादातर मांगों को मान लिया गया है. फ्रैक्शनल शेयर को लागू करने पर बात नहीं बन रही है. कंपनीज एक्ट के रूल्स, रेगुलेशन भी प्लान में शामिल है. शुरुआती 100 दिन में प्रोफेशनल कैपेसिटी बढ़ाने का भी प्लान है.