प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने वर्ष 2019-20 के लिए फॉस्‍फोरस और पोटाश (पीएंडके) उर्वरकों की सब्सिडी दरों के लिए उर्वरक विभाग के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार उर्वरकों पर देगी इतनी सब्सीडी

उर्वरकों पर सब्सीडी की नई दरों के अनुसार सरकार की ओर से अब एक किलो नाइट्रोजन पर 18.901 रुपये की सब्सीडी दी जाएगी. प्रति किलो फॉस्फोरस वाले ऊर्वरक पर 15.216 रुपये की सब्सीडी दी जाएगी. प्रति किलो पोटाश पर सरकार 11.124 रुपये की सब्सीडी देगी. सल्फर पर सरकार की ओर से प्रति किलो 3.562 रुपये की सब्सीडी दी जाएगी.

आसानी से मिलेंगे उर्वरक

पोटाश और फॉस्‍फोरस युक्‍त उर्वरकों पर वर्ष 2019-20 के दौरान सब्सिडी जारी करने के लिए सरकार लगभग 22875.50 करोड़ रुपये खर्च करेगी. सरकार द्वारा यह सब्सीडी उपलब्ध कराए जाने से इनका उत्पादन करने वाले और आयातकों के लिए वर्ष 2019-20 के दौरान किसानों को उर्वरक उपलब्‍ध कराना आसान हो जाएगा.

इन उर्वरकों पर मिलती है सब्सीडी

सरकार किसानों को रियायती दरों पर उर्वरक, यूरिया और 21 ग्रेड के पोटाश और फॉस्‍फोरस उर्वरक उपलब्‍ध कराती है. पोटाश और फॉस्‍फोरस उर्वरकों पर सब्सिडी 1.4.2011 से प्रभावी एनबीएस योजना द्वारा नियंत्रित की जाती हैं.