पिछले लंबे समय से देश में बुलेट ट्रेन की काफी चर्चा है. आपको यह भी पता है कि भारत में मुंबई-अहमदाबाद शहर के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना पर काम चल रहा है, लेकिन आपको बता दें देश में पहली बुलेट ट्रेन कोलकाता में चलती हुई देखी गई. हो गए न हैरान! वाकई ये सुनकर कोई भी चौंक जाएगा. लेकिन हकीकत थोड़ी अलग है. दरअसल, कोलकाता में दुर्गा पूजा के पंडाल में बुलेट ट्रेन का प्रारूप या डेमो रखा गया है जिसमें आप बुलेट ट्रेन को चलते देख सकते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी वीडियो जारी की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वास्तविक रूप में बुलेट ट्रेन की बात तो अभी दूर है, आपको बता दें लोग इस बुलेट ट्रेन के डेमो को ही देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. दुर्गापूजा के दौरान कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट पर सजे एक दुर्गापूजा पंडाल में यह बुलेट ट्रेन चलाई जा रही है. 

वीडियो हो रहा वायरल

पूजा पंडाल में बुलेट ट्रेन की हू-ब-हू डेमो सेट लगाई गई है. एएनआई के इस वीडियो के मुताबिक इस बुलेट ट्रेन में तीन डिब्बे लगाए गए हैं. बकायदा ट्रेन को चलाने के लिए ट्रैक भी बनाया गया है. पंडाल में लगी इस बुलेट ट्रेन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

70 हजार रुपये में चली यह बुलेट ट्रेन

पंडाल के अंदर ही ट्रेन की पटरी, स्टेशन, प्लेटफॉर्म बने हैं और यहां सिग्नल भी लगाए गए हैं. ट्रेन के रुकते ही प्लैटफॉर्म पर लगे गेट खुल जाते हैं और साथ में ट्रेन के गेट भी खुलते हैं. बताया जा रहा है कि इसे बनाने में 70 हजार रुपए की लागत आई है. 

इन सुविधाओं को भी दर्शाया

लोगों के समझने के लिए बुलेट ट्रेन के इस डेमो में दिखाया गया है कि ट्रेन में बेबी चेंजिंग रूम की भी सुविधा होगी, जिसमें बेबी टॉयलेट सीट, डायपर डिस्पोजल और बच्चों के हाथ धोने के लिए कम ऊंचाई के सिंक लगे होंगे. व्हीलचेयर वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त जगह वाले टॉयलेट की सुविधा दी जाएगी.