Jharkhand Budget 2022-23: झारखंड सरकार ने साल 2022-23 के लिए बजट पेश कर दिया है. इस बजट में गरीबों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. राज्य सरकार ने गरीबों को 1 रुपये किलो दाल और 100 यूनिट फ्री बिजली देने का एलान किया है. वहीं सस्ती एयर एंबुलेंस और 100 एग्री स्मार्ट विलेज सहित कई दूसरी घोषणाएं भी की गई हैं. झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को विधानसभा में ₹1,01,101 करोड़ का बजट पेश किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 लाख बच्चों को मिलेंगे गर्म कपड़े 

बजट भाषण में बीपीएल परिवारों को जनवितरण प्रणाली की दुकानों से हर महीने 1 रुपये में एक किलोग्राम दाल मुहैया कराने की घोषणा की गई. राज्य के लोगों को आपात स्थिति में रियायती दर पर एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी.

वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले 15 लाख बच्चों को फ्री में गर्म कपड़े उपलब्ध कराने का भी एलान किया गया. डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा में आधारभूत संरचनाओं के विकास को सबसे ज्यादा ध्यान में रखा गया है. सरकार का लक्ष्य है कि आम आदमी तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा पहुंचाया जाये. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बायोगैस को दिया जाएगा बढ़ावा

राज्य में गोधन विकास योजना शुरू की जाएगी. सरकार गोबर की खरीदारी कर बायोगैस को बढ़ावा देगी. इससे 40 हजार किसानों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा. आगामी वित्तीय वर्ष में एग्री स्मार्ट ग्राम योजना शुरू होगी. जिसके तहत प्रथम चरण में 100 गांवों का चयन स्थानीय विधायकों की अनुशंसा पर किया जाएगा. उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी. कोरोना काल के दौरान बच्चों की पढ़ाई के हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार रेमेडियल क्लास शुरू करायेगी. इस पर 40 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

42 हजार शिक्षकों को मिलेगा टैब

राज्य के 42 हजार शिक्षकों को टैब उपलब्ध कराया जाएगा. स्वास्थ्य का बजट भी 27 फीसदी बढ़ाया गया है. राज्य के सभी जिला अस्पतालों को 300 बेड अस्पताल में अपग्रेड किया जायेगा. इसके अलावा रांची, जमशदेपुर और धनबाद के मेडिकल कॉलेजों का इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर किया जाएगा. कई अनुमंडल अस्पताल और जिला अस्पताल भी अपग्रेड होंगे. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत 6687 आवासों का निर्माण कार्य करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा 11 हजार नये आवासों की स्वीकृति एवं निर्माण का भी लक्ष्य है.

आकांक्षी योजना के तहत बनेगा रीडिंग रूम

रांची में मेडिकल, इंजीनियरिंग की तैयारी कराने के लिए शुरू की गई आकांक्षी योजना के तहत रीडिंग रूम का निर्माण कराया जाएगा. खाद्य सुरक्षा योजना में 5 लाख और लाभुक (beneficiary) जोड़े जायेंगे. ग्रेजुएट बेरोजगारों को रोजगार के लिए सरकार तैयार करेगी. श्रम नियोजन में 590.70 लाख रुपये का प्रस्ताव है. युवाओं के लिए गांव में सिद्धो-कान्हू क्लब की भी स्थापना की जाएगी.

विभिन्न आपदाओं में होने वाले नुकसान के लिए झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत 25 करोड़ रुपए कॉर्पस फंड का निर्माण किया जाएगा. आगामी वित्तीय वर्ष में इस पर 21 करोड़ रुपये खर्च होंगे. स्कूल के बाहर रह रहीं 23 हजार किशोरियों का चयन कर उनका एडमिशनआठवीं और दसवीं में कराया जाएगा.