Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के सामने अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. अपने बजट स्पीच में उन्होंने बताया कि मोदी सरकार देश में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीते सालों में वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. वहीं, 10 साल में उच्च शिभा में महिलाओं की भागीदारी 28 फीसदी भी बढ़ी है. 

उन्होंने बताया कि PM AWAS के तहत 70 फीसदी मकान महिलाओं को दिए गए हैं. इसके साथ ही ग्रामीण इलाके में 70 फ़ीसदी पीएम आवास योजना महिलाओं के संयुक्त मालिकाना हक वाले मामले में दिए गए हैं. तीन तलाक को गैरकानूनी करार दिया.