Budget 2024: AI से जोड़े शिक्षा, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस, जानिए बजट से एजुकेशन सेक्टर की उम्मीदें
Budget 2024, Education Sector Expectation: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश करेंगी. जानिए इस बजट से क्या है एजुकेशन सेक्टर को उम्मीदें.
Budget 2024, Education Sector Expectation: एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2024 का अंतरिम बजट पेश करेगी. आम चुनाव से पहले मोदी 2.0 सरकार का ये आखिरी बजट है. इस बजट से हर एक सेक्टर उम्मीद लगाए हुए हैं. मोदी सरकार का दूसरे कार्यकाल में शिक्षा पर काफी फोकस रहा है. साल 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लगाई गई थी. वहीं, साल 2023 बजट में एजुकेशन सेक्टर को 1 लाख 4 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे. जानिए इस साल एजुकेशन सेक्टर की बजट से क्या है उम्मीदें.
Budget 2024, Education Sector: HCL के पूर्व सीईओ बोले- 'AI इंटीग्रेशन को देनी चाहिए प्राथमिकता'
HCL टेक्नोलॉजी के पूर्व सीईओ और संपर्क फाउंडेशन के चेयरमैन विनीत नायर ने कहा, 'केंद्रीय बजट 2024 में, सरकार को शिक्षा में AI इंटीग्रेशन को प्राथमिकता देनी चाहिए. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के में शिक्षा के लिए जीडीपी का छह फीसदी आवंटन का लक्ष्य शैक्षिक क्रांति की दिशा में एक अहम कदम है, लेकिन असली बदलाव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपनाने में है. AI सीखने को पर्सनलाइज कर सकता है, साथ ही इसे समावेशी और प्रभावी बना सकता है.'
Budget 2024, Education Sector: डिजिटल बुनियादी ढांचे की जरूरत, एजुकेशन ऐप्स में निवेश बेहद जरूरी
बकौल विनीत नायर , 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित एजुकेशन मॉडल, डिजिटल बुनियादी ढांचे और एआई साक्षरता को स्ट्रैटिजिक फंडिंग के जरिए सपोर्ट करना चाहिए. AI रिसर्च,खास तौर से एजुकेशन ऐप्स में में निवेश बेहद महत्वपूर्ण हैं. शैक्षणिक संस्थानों और इंडस्ट्री के बीच सहयोग एआई की शिक्षा में जरूरतों में तेजी ला सकती है. AI में टीचर्स की ट्रेनिंग, AI-से जुड़े लर्निंग टूल्स विकसित करना जरूरी है.
विनीत नायर ने आगे कहा, 'केंद्रीय बजट 2024 में न केवल आवंटन बढ़ाना चाहिए बल्कि शिक्षा में AI को शामिल करने के लिए रणनीतिक रूप से संसाधनों को शामिल करना चाहिए. यह कदम एनईपी के विजन को साकार करेगा. साथ ही भारत को AI -प्रभुत्व वाले भविष्य के लिए तैयार करेगा.'