1 अप्रैल से लगेगा Smartphone से लेकर रेफ्रिजरेटर तक पर महंगाई का तड़का, जानिए क्या होगा सस्ता और महंगा
Budget 2022: 1 अप्रैल 2022 से देश में कई इलेक्ट्रिक आइटम्स के दामों में इजाफा हो सकता है. साथ ही कुछ आइटम्स की कीमतें कम भी हो सकती हैं. आइए जानते हैं किन डिवाइसेस पर कितना पड़ेगा असर.
Budget 2022: 1 अप्रैल से कई सारे बैंक अपनी स्कीम्स, जरूरी काम, कार के दाम से लेकर कई चीज़ों में बदलाव करने वाले हैं. इस बीच एक बदलाव आपकी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली की चीज़ों में भी होने वाला है. यहां हम बात कर रहे हैं स्मार्टफोन, रेफ्रिजरेटर, फिटनेस बैंड्स, ईयरबड्स से लेकर तमाम इलेक्ट्रॉनिक्स और डिवाइसेस के बारे में. आइए जानते हैं किन चीज़ों में 1 अप्रैल से कितना हो सकता है बदलाव.
दरअसल 1 फरवरी को देश में बजट 2022 (Budget 2022) पेश हुआ था. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कुछ कदम उठाए हैं. इसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ सकता है. अमेरिकी फर्म Grant Thronton के अनुसार, सरकार के इस फैसला से इसका असर सीधा आम नागरिक पर पड़ने वाला है. 1 अप्रैल 2022 से देश में कई इलेक्ट्रिक आइटम्स के दामों में इजाफा हो सकता है. साथ ही कुछ आइटम्स की कीमतें कम भी हो सकती हैं. आइए जानते हैं किन डिवाइसेस पर कितना पड़ेगा असर.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
स्मार्टफोन के दाम
नया बजट पेश होते ही सरकार ने स्मार्टफोन से जुड़े कई आइटम पर ड्यूटी कम की है. इसमें मोबाइल फोन का चार्जर, ट्रांसफॉर्मर, कैमरा लेंस मॉड्यूल से लेकर कई आइटम्स शामिल हैं. इन आइटम्स की ड्यूटी घटाई गई है. यही वजह है कि स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट कम होगी. वहीं सभी ब्रांन्ड्स अपने कंज्यूमर्स को घटती कीमतों को देखते हुए राहत दे सकती है.
स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड हो सकते हैं सस्ते
बजट में सरकार ने स्मार्टवॉच से जुड़े कुछ पार्ट्स पर भी कस्टम डूयटी कम की है. इसका सीधा बेनिफिट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को मिलेगा, जिसके बाद स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड की कीमतें घट सकती है.
वायरलेस ईयरबड्स हो सकते हैं महंगे
वायरलेस ईयरबड्स भी अब लोगों के लिए महंगे होने वाले हैं. हालांकि ये खबर उन ग्राहकों के लिए काफी बुरी है, जो ईयरबड्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे. साल 2022 के बजट में वायरलेस ईयरबड्स में इस्तेमाल होने वालें कुछ पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ाया गया है. ऐसे में प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ जाएगी, जिसके बाद सभी ब्रांड्स अपने ईयरबड्स की कीमतों में इजाफा कर सकते हैं.
Premium Headphones और रेफ्रिजरेटर हो सकते हैं महंगे
हेडफोन के डायरेक्ट इंपोर्ट पर ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है. 1 अप्रैल से इस बढ़ती ड्यूटी को लागू कर दिया जाएगा. इसका सीधा मतलब ये है कि ग्राहकों के लिए अब हेडफोन खरीदना भी महंगा पड़ने वाला है. इसके अलावा सरकार ने कंप्रेसर में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ा दिया है. इसकी कारण अब देश में रेफ्रिजरेटर की कीमतें भी 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगी.