budget 2019: वित्त मंत्री ने सरकार का अगले 10 साल का विजय पेश किया. उन्होंने कहा कि अगले 8 साल में देश की अर्थव्यवस्था को 10 खरब डॉलर की इकोनॉमी बनाने की योजना है. वित्त मंत्री ने कहा कि अगले पांच सालों में देश की अर्थव्यव्था 05 खबर डॉलर की हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यह पहली बार हाेगा जब कोई सरकार अगले दस सालों का विजन बता रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी अहम हिस्सा

वित्त मंत्री ने बजट में कहा कि आने वाले दिनों में लोग देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में चलेंगे. इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. सरकार ने कहा कि 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहन परिवहन का अहम हिस्सा होंगे. इससे जहां लोगों को परिवहन में आसानी होगी वहीं हमारी तेल पर निर्भरता घटेगा. पर्यावरण को भी इससे काफी फायदा होगा.

गांवों का होगा औद्योगीकरण

सरकार गांवों के औद्योगिकरण के लिए काम कर रही है. देश को एक औद्योगिक अर्थव्यव्था बनाने के लिए काम किया जा रहा है. इससे जहां गांवों में रोजगार के अवसर बढ़ने से पलायन रुकेगा वहीं लोगों की आय भी बढ़ेगी.

तेज होगा परिवहन

सरकार की परिवहन क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी है. इसके लिए जलमार्ग से परिवहन व हाई स्पीड कॉरीडॉर विकसित करने का काम किया जा रहा है.  इससे माल का तेज परिवहन हो सकेगा. वहीं सरकार देश की बिजली की जरूरताें को पूरा करने के लिए भी कई कदम उठा रही है.