BSEB Bihar STET Result 2023: बिहार एसटीईटी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के नोटिफिकेशन के अनुसार, 3 अक्टूबर यानि आज 2 बजे माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2023)का रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. Bihar STET 2023:  4 लाख उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 में करीब 4 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इस परीक्षा का आंसर की 19 सितंबर को जारी किया गया था. इसके बाद छात्रों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका 20 सितंबर तक दिया गया था. बीएसईबी एसटीईटी परीक्षा 2023 04 से 15 सितंबर, 2023 तक प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की गई थी. Bihar STET 2023: जानें क्या रहेगा कट-ऑफ मार्क्स सामान्य- 50 फीसदी पिछड़ा वर्ग- 45.5 फीसदी अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 42.5 फीसदी एससी, एसटी- 40 फीसदी दिव्यांग- 40 फीसदी महिला- 40 फीसदी BSEB STET Scorecard 2023: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं. आज रिजल्ट 2 बजे जारी होने के बाद वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. इसके बाद आप अपना रोल नंबर और बर्थ डेट डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. अपना रिजल्ट चेक कर उसकी एक कॉपी अपने पास रख लें.