BPSC 68th Mains Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 68वीं मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम आवेदन कर सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार, बीपीएससी परीक्षा 12 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. वहीं रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 20 अप्रैल 2023 है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने पदों पर किए जाएंगे आवेदन

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल बीपीएससी मेन्स के लिए कुल 324 पदों के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित किए गए हैं. सफल आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 12 मई से 18 मई तक एग्जाम आयोजित किया जाएगा.

इस दिन तक कर सकते हैं करेक्शन

उम्मीदवार 22 अप्रैल तक अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बीपीएससी मेन्स के 324 पदों पर भर्ती होगी. उम्मीदवारों के लिए 12 से 18 मई तक एग्जाम आयोजित की जाएगी.

बीपीएससी मेन्स एग्जाम शेड्यूल

  • सामान्य अध्ययन पेपर 1 : 12 मई, सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक
  • सामान्य अध्ययन 2 और सामान्य हिंदी : 17 मई, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
  • निबंध और आपत्ति : 18 मई, सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

68वीं पीटी परीक्षा में करीब 2,58,036 अभ्यर्थी हुए थे शामिल

  • 68वीं पीटी परीक्षा में करीब 2,58,036 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 3590 सफल हुए हैं.
  • पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक आयोजित की जा रही है.
  • वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ली जाएगी.

BPSC 68th Mains Exam: ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें.
  • यहां अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से आवेदन करें.
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
  • भविष्य के लिए एक कॉपी प्रिंट कर लें.