BPSC 67th Prelims Exam 2022 Cancelled: बीपीएससी पीटी के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद छात्रों में मायूसी है. रविवार 8 मई को देश के अलग-अलग राज्यों से छात्र एग्जाम देने के लिए बिहार के अलग-अलग सेंटर पर पहुंचे थे. बस, ट्रेन यहां तक की फ्लाइट का भी इस्तेमाल छात्रों ने इस एग्जाम में पहुंचने के लिए किया था. लेकिन एग्जाम के ठीक बाद पेपर लीक की खबरों से छात्र बुरी तरह मायूस नजर आए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा पेपर के लिए छात्र लंबे समय से तैयारी कर रहे थे. लेकिन एग्जाम देने के बाद वह एक बार फिर वहीं आकर खड़े हो गए हैं जहां से सफर की शुरुआत की थी. अब दोबारा इस एग्जाम के लिए नई डेट की घोषणा की जाएगी. हालांकि, ऐसी घटनाओं से छात्रों का मनोबल टूटता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

मामले की जांच के बाद कैंसिल किया गया पेपर

पेपर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आयोग ने डीजीपी से मामले की जांच साइबर सेल से कराने का आग्रह किया. समिति ने महज तीन घंटे में ही रिपोर्ट सौंप दी और परीक्षा को रद्द कर दिया गया. इस मामले के सामने आने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग का नाम बदलकर बिहार लोक पेपर लीक आयोग करने का सुझाव देते हुए तंज कसा है. 

आयोग को हुआ 10 करोड़ से अधिक का नुकसान

इस घटना के बाद छात्रों में आक्रोश है, आरा स्थित एक केंद्र से पेपर लीक होने की बात सामने आई है. पेपर लीक होने के पीछे संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है. कुछ छात्रों के पास एग्जाम शुरू होने से एक घंटे पहले ही पेपर आ गया था. इस एग्जाम के लिए राज्यभर में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा के रद्द होने से आयोग को एक अनुमान के मुताबिक 10 करोड़ से अधिक का नुकसान आयोग को हुआ है.