कोरोना वायरस ने न सिर्फ आम जीवन अस्त-व्यस्त किया, बल्कि बॉलीवुड के गलियारे भी ठंडे पड़ गए. न कोई शूटिंग न कोई नई रिलीज. सिनेमा घरों पर लटके ताले और सवाल कई हैं कि अब कब शूटिंग होगी? कैसे फिल्में रिलीज होंगी? अपने पसंदीदा स्टार को देखने क्या अब भीड़ आ पाएगी? इस बीच प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (The Producers Guild Of India) ने फिल्मों की शूटिंग के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) गाइडलाइन की सिफारिशें जारी की हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोड्यूसर्स गिल्ड के मुताबिक, जब भी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को शूटिंग की इजाजत दी जाएगी तो सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग, कास्ट और क्रू का मेडिकल चेकअप का ध्यान जरूर रखा जाएगा. निर्माताओं की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ हाल ही में एक वर्चुअल मीटिंग के बाद 37 पन्नों का दिशा-निर्देश जारी किया है. इसमें शूटिंग के दौरान तमाम तरह की सावधानियां बरतने की बातें कहीं गई हैं. जारी गाइडलाइंस के बाद अब शूटिंग करने का तरीका बदल जाएगा. आइये डालते हैं SOP पर नजर...

करीब 15 मार्च से स्टूडियो में शूटिंग बंद है. लॉकडाउन में मिल रही ढील से निर्माताओं को उम्मीद है कि जल्द ही वो भी अपने बंद पड़े शोज और फिल्मों की शूटिंग शुरू कर पाएंगे. तैयारी के तौर पर नई गाइडलाइन जारी की गई है.

1) हाथ धोना और सैनिटाइजेशन सेट पर अनिवार्य किया जाए. हर क्रू मेंबर को ट्रिपल लेयर मास्क और ग्लव्स दिए जाएं. पूरी शूटिंग के दौरान इन्हें पहने रखना होगा. क्रू को इंडस्ट्रियल ग्लव्स भी दिए जाएं.

2) हर रोज़ सेट सैनेटाइज किया जाएगा और सैनेटाइजेशन का काम सरकारी एजेंसियों को ही दिया जाएगा.

3) टेलेंट और क्रू मेम्बर्स को फिटनेस या डेक्लेरेशन फॉर्म जमा करना होगा. अपने हेल्थ इश्यू बताने होंगे. यह भी बताना जरूरी होगा कि किसी कोविड पॉज़िटिव के एक्सपोज़र में तो नहीं आए हैं. जब-जब ये सेट पर आएंगे तब-तब इन्हें ऐसा करना होगा.

4) सेट पर मौजूद हर क्रू और कास्ट मेंबर को सेट पर आने से पहले टेम्परेचर चेकअप के लिए कॉन्टैक्टलेस थर्मोमीटर से गुजरना होगा. अगर बुख़ार होगा तो सेट पर काम करने की परमिशन नहीं मिलेगी. जो स्वस्थ्य होंगे उन्हें रिस्ट बैंड दिया जाएगा. इससे यह पता चल सकेगा कि सेट पर उनका काम करना सुरक्षित है.

5) एक्सट्रा आर्टिस्ट का भी चेकअप होगा और जिन एक्सट्रा आर्टिस्ट का मुख्य किरदारों के साथ सीन होगा, उनका चेक-अप भी मेन लीड की तरह होगा और बाकी एक्स्ट्रा आर्टिस्ट से उनको अलग रखा जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

6) शुरूआती तीन महीनों में सेट पर दो जूनियर लेवल MBBS Doctor, एक सर्टिफ़ाइड नर्स दो अलग शिफ़्ट पर सेट पर मौजूद रहेंगे. एक एंबुलेंस भी सेट पर Stand By Mode पर रहेगी.

7) 60 से ऊपर सीनियर आर्टिस्ट को शुरूआती तीन महीने सेट पर न आने की हिदायत दी गई है.

8) रोटेशनल अटेंडेंस से हर डिपार्टमेंट को कम से कम वर्क फ़ोर्स में काम करने की हिदायत दी गई है.  

9) Catering और Transport को भी सारी हिदायतों का सख़्त रूप से पालन करने की सलाह दी गई है.

10) कास्टिंग ऑनलाइन होगी और खुद अपना वीडियो बना कर अपलोड करने की सलाह भी है. इससे कास्टिंग डायरेक्टर टेलेंट पहचान लें.