कोरोना के खिलाफ जंग में बॉलीवुड (Bollywood) सेलिब्रिटी भी लगातार आगे आ रहे हैं. अब एक्टर सोनू सूद ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने मुबंई स्थिति अपने छह मंजिला होटल को मेडिकल स्टॉफ के लिए खोल दिया है. वहीं अब फूड सप्लाई के जरिए जरुरत मंदों की मदद कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनू ने कैसे की लोगों की मदद

सोनू ने कोरोना वॉरियर्स के लिए अपने खोले होटल के दरवाजे खोल दिए हैं. मेडिकल टीम के लिए शक्ति अन्नदानम की शुरुआत की है. शुरुआत में 1500 लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं. अभी तक सोनू 45000 लोगों तक राशन पहुंचा चुके हैं. 1200-1500 फायरमैन तक भी राशन पहुंचाया गया है. 

 

कैसे करते है कोरोना से जंग में मदद:

ज़ी बिज़नेस से खास बातचीत में सोनू ने बताया 'मुझे लगता है ये जो कोरोना का समय है बहुत जरूरी है. हम सब मिलकर कुछ ऐसा करें, ताकि जिन लोगों को खाने की जरूरत है और जरूरी चीजें चाहिए. उन सबकों हम पूरा कर सकें. हर परिवार को किसी न किसी की जिम्मेदारी उठाना बहुत जरूरी है. हमने एक ड्राइव शुरू की है, जिसका नाम है शक्ति अन्नदानम. शुरू में 1500 लोग इसका खाना खाते थे, साथ ही ड्राई राशन भी पहुंचाया जाता था. 

अभी करीब 45000 लोग हैं जिन्हे ये राशन पहुंच रहा है. जिसमें से 1200 फायरमैन है और भी बहुत लोग हैं, जो घर से बाहर नहीं जा सकते हैं. उनके लिए ये खाने का अरेंजमेंट किया गया. मुझे लगता है जो लोग भी घर पर हैं और बोल रहे हैं कि समय नहीं कट रहा है उन लोगों के लिए बहुत जरूरी है. मिलकर एक परिवार या इंसान का जिम्मा उठाए. मुझे लगता है कि इस कोरोना के खिलाफ जो जंग है उसको हम लोग मिलकर जीत सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

क्या है सोनू की सलाह

इस कठिन समय में पॉजिटिव रहें. वो सब चीजें करें जो इतने महीने से नहीं कर पाएं. परिवार वालों के साथ समय बिताएं. फिटनेस पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें. सब लोगों ने क्वारनटाइन किया है, यही एक तरिका है कोरोना से लड़ने का. फिट रहें और मिलकर मदद करें.