इस राज्य में '83' देखने वालों की बल्ले बल्ले! फिल्म देखने के लिए नहीं देना पड़ेगा टैक्स- कम पैसे में उठाएं लुत्फ
Ranveer Singh’s 83 declared tax-free in Delhi: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '83' को दिल्ली के सिनेमाघरों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. अब दर्शक इन फिल्म को कम पैसों में देख सकेंगे.
Ranveer Singh’s 83 declared tax-free in Delhi: इन दिनों अगर कोई अपकमिंग फिल्म चर्चा में है तो वो है फिल्म '83', जो कि क्रिसमस से पहले 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है. मेक्रस ने बताया कि फिल्म 83 को दिल्ली में देखने वालों के लिए टैक्स फ्री कर दिया गया है. ये कदम दिल्ली सरकार की तरफ से उठाया गया है. यानी ऑडियंस इस फिल्म को काफी कम पैसो में देख पाएगी, जिससे ऑडियंस का काउंट भी बढ़ेगा.
फिल्म ’83’ में मेन लीड रोल एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एकट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) निभा रही है. ये फिल्म इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) और साल 1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप (WorldCup) में हुई भारत की जीत पर बेस्ड है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स ने किया प्रेजेंट
इस फिल्म में रणवीर सिंग पूर्व और दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. (Biopic of Kapil Dev) साथ ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उनकी वाइफ पत्नी रोमी देव का रोल अदा कर रही हैं. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है और फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आनंद ले चुके लोगों को फिल्म शानदार लगी है. इस फिल्म की पेशकश रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स ने की है. (83 full movie) इसे सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है.
आसान नहीं था कपिल देव का किरदार निभाना
रणवीर सिंह ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. फिल्म में कपिल देव जैसे गेंदबाजी-बल्लेबाजी के एक्शन को कॉपी करना उनके लिए आसान नहीं था. (83 imdb) कपिल देव के फेमस नटराज एक्शन में रणवीर सिंह को बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के एक्शन वाला पोस्टर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तभी से फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. (Cricket World Cup 1983 History) ये फिल्म भारत की ऐतिहासिक 1983 विश्व कप जीत के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स कबीर खान (Kabir Khan) फिल्म्स प्रोडक्शन की पेशकश है.
फिल्म में कौन-कौन से हैं मुख्य किरदार?
फिल्म में रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण, (83 movie budget) जतिन सरना, पंकज त्रिपाठी, एमी विर्क, हार्डी संधू, ताहिर भसीन, साकिब सलीम, जीवा, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, साहिल खट्ट्रर, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स हैं. सबने अलग-अलग क्रिकेटर्स का रोल प्ले किया है.