Bloomberg Billionaires Index: दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों (World’s Top 10 Billionaires) की लिस्ट में बड़े बदलाव देखे गए है. भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी (Gautam Adani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दोनों ही इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं. 24 जनवरी 2023 को अमेरिका के एक रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग (Hindenburg) ने अदानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी. इस रिपोर्ट के आने के बाद से अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में ज़ोरदार गिरावट देखने को मिली हैं. शेयर गिरने की वजह से गौतम अदानी की नेटवर्थ पर एक ही हफ्ते में इतना असर पड़ा कि वो दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए.

कितनी है अडानी की संपत्ति?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) आने के बाद से गौतम अदानी की नेटवर्थ में एक ही हफ्ते में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इस रिपोर्ट को पब्लिश हुए अभी जयादा समय नहीं हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, गौतम अदानी की संपत्ति अब कम होकर 84.4 अरब डॉलर रह गई हैं. इस नेट वर्थ के साथ अब गौतम अदानी दुनिया के 11वें आमिर व्यक्ति बन गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल 2022 में गौतम अदानी दुनिया के सारे अमीरों की तुलना में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति थे. 

क्या है हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट में?

US की फॉरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग (Hindenberg Research) ने अपनी रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा गया है कि अदानी की कंपनियां शार्ट पोजीशन पर हैं. रिपोर्ट में अदानी ग्रुप की सभी कंपनियों के लोन पर भी सवाल उठाए गए हैं. रिपोर्ट में अदानी ग्रुप से 88 सवाल किए गए हैं. हालांकि, अदानी ग्रुप की ओर से इस रिपोर्ट को बेसलेस कहा गया हैं.

मुकेश अंबानी खिसके 12वें नंबर पर

Bloomberg Billionaires Index की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बहार होकर, 12वें पोजीशन पर आ गए हैं. उनकी टोटल नेट वर्थ 82.2 अरब डॉलर हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

;