सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और आपत्तिजनक कंटेंट बढ़ने के साथ ही सरकार की सख्ती भी बढ़ती जा रही है. सरकार ने 2018 में 2388 सोशल मीडिया URLs को ब्लॉक किया है. सोशल मीडिया पर कंटेंट को ब्लॉक करने में कितनी तेजी आई है, इसे इस बात से समझा जा सकता है कि सरकार ने 2015 में सिर्फ 587 URLs को ब्लॉक किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री एसएस अहलुवालिया ने लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि सरकार ने आईटी एक्ट की धारा 69 के तरह कार्रवाई करते हुए 2015 में 587, 2016 में 964, 2017 में 1329 और 2018 में 2388 सोशल मीडिया URLs को ब्लॉक किया है. 

उन्होंने बताया कि ये URLs भारत की अखंडता, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले थे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के डेटा के अनुसार 2014 में कुल 2423 लोगों को और 2015 में 3137 लोगों को आईटी कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. हालांकि 2016 से एनसीआरबी ने आईटी अधिनियम पर डेटा संग्रह नहीं किया.

बीते दिनों देश में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेक न्यूज का चलन बहुत बढ़ा है और इसके लेकर कई पक्षों ने चिंता भी जताई है.