नागपुर में Explosive बनाने वाली कंपनी में बड़ा विस्फोट, हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत, मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र के नागपुर में बाजारगांव एक बड़ा धमाका हुआ है. ये धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में हुआ है. इस हादसे में करीब 9 लोगों को दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है.
महाराष्ट्र के नागपुर में बाजारगांव एक बड़ा धमाका हुआ है. ये धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में हुआ है. इस हादसे में करीब 9 लोगों को दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव के काम में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकेजिंग के समय ये ब्लास्ट हो गया.
पुसिल के मुताबिक, करीब 4 लोगों को जख्मी हालात में बचाया गया है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि अंदर कितने लोग फंसे हुए हैं. यह हादसा नागपुर ग्रामीण इलाके में हुई है. हादसा इतना तेज था कि कंपनी की इमारत का एक हिस्सा भी ध्वस्त हो गया है. इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सूनी गई. इससे हड़कंप मच गया. इस इमारत के मलबे में भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. मौका स्थिति को देखते हुए अन्य रेस्क्यू टीमों को बुलाया गया है.
नागपुरातील सोलार इंडस्ट्रीजमध्ये झालेल्या स्फोटात 6 महिलांसह 9 लोकांचा मृत्यू झाल्याची घटना अतिशय दुर्दैवी आहे. मी मृतकांना भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो. या दुःखद प्रसंगी त्यांच्या कुटुंबियांच्या पाठीशी राज्य सरकार ठामपणे उभे आहे.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 17, 2023
संरक्षण दलासाठी ड्रोन आणि स्फोटके तयार करणारी…
मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज नागपुर में सौर कंपनी में हुए धमाके में 6 महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हो गई. यह एक कंपनी है, जो रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है. नागपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक लगातार हम संपर्क में हैं. इसके अलावा IG, SP और कलेक्टर मौके पर हैं. राज्य सरकार इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता देगी.
सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी (Solar Explosive Company) खासतौर पर रक्षा विभाग के लिए एक्सप्लोसिव पदार्थ व अन्य रक्षा उपकरण तैयार करती है.
01:57 PM IST