Biparjoy Cyclone: चक्रवात बिपरजॉय धीरे-धीरे खतरनाक हो रहा है. मौसम विभाग IMD की तरफ से कहा गया कि अगले चार घंटे काफी अहम रहने वाले हैं, क्योंकि यह काफी खतरनाक रूप ले सकता है. रविवार की सुबह 5.30 बजे यह तेज हो गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, यह गुजरात के कच्छ और पाकिस्तान के करांची के बीच टकरा सकता है. इसके लिए 15 जून तक का समय दिया गया है. 11 जून को मुंबई और महाराष्ट्र के कोस्टल एरिया में हाई वेब देखा जा रहा है. IMD का कहना है कि सौराष्ट्र और कच्छ एरिया में 14 जून तक समंदर का कंडिशन रफ और 15 जून को वेरी रफ रह सकता है. जानमाल का नुकसान बचाने के लिए मछुआरों को समंदर से दूर रहने की सलाह दी गई है.

हवा की रफ्तार तेज हो रही है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMD की तरफ से मंगलवार को कहा गया था कि साइक्लोन बिपरजॉय ईस्ट-सेंट्रल और साउथ-ईस्ट अरबियन सी के पास है. हालांकि, यह उत्तर की तरफ बढ़ रहा है. अगले कुछ घंटों में यह खतरनाक हो सकता है. हवा की रफ्तार 135-145 किलोमीटर प्रति घंटे तक है. अगले तीन-चार घंटों में यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

कितना दूर है साइक्लोन?

IMD ने ट्वीट कर कहा कि सौराष्ट्र और कच्छ कोस्टल एरिया के लिए येलो मैसेज है. यह गुजरात के पोरबंदर से 480 किलोमीटर साउथ-साउथ-वेस्ट है. द्वारका से 530 किलोमीटर साउथ-साउथ-वेस्ट है. नालिया से 610 किलोमीटर साउथ-साउथ-वेस्ट है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें