Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं. बिहार में भी सात चरणों में चुनाव होंगे. इसकी डेटशीट सामने आ गई है. बिहार में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, और 1 जून को मतदान होगा. 19 अप्रैल को 4 सीट, 26 अप्रैल को 5 सीट, 7 मई को 5 सीट, 13 मई को 5 सीट, 20 मई को 5 सीट, 25 मई को 8 सीट और 1 जून को 8 सीट पर वोटिंग होगी.

कब-कहां होंगे मतदान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

19 अप्रैल- गया, नवादा, जमुई, औरंगाबाद

26 अप्रैल- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका

7 मई- मधेपुरा, खगड़िया, अररिया, सुपौल, झांझरपुर

13 मई- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुलसराय, मुंगेर

20 मई- सारण, हाजीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी

25 मई- शिवहर, वैशाली, गोपलगंज, वाल्मीकि नगर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सिवान, महराजगंज

1 जून- पाटलिपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, बक्सर, सासाराम, आरा, बक्स, कराकत, पटना साहिब

किस राज्‍य में कितने चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

सिंगल फेज में 22 राज्यों (अरुणाचल प्रदेश, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, DDN&H, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुड्डुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड) में चुनाव होंगे

दो फेज में 4 राज्यों (कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा, मणिपुर) में चुनाव होंगे.

तीन फेज में 2 राज्यों (छत्तीसगढ़ और असम) में चुनाव होंगे.

चार फेज में 3 राज्यों (ओडिशा, मध्य प्रदेश और झारखंड) में चुनाव होंगे.

5 फेज में 2 राज्यों (महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर) में चुनाव होंगे.

7 फेज में 3 राज्यों (उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल) में चुनाव होंगे.