Bihar Student Credit Card: अब पैसे की कमी से नहीं रुकेगी पढ़ाई, सरकार दे रही चार लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
Student Credit Card: बिहार राज्य में सरकार द्वारा गरीब 12वीं पास छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए चार लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है. ये लोन स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के जरिए लिया जा सकता है
Bihar Student Credit Card: अगर आप पढ़ना चाहते हैं और आपके पास पैसे की कमी है तो यह खबर आपके काम की है. बिहार सरकार Higher Education के लिए चार लाख तक का लोन देती है. इस योजना के तहत राज्य सरकार की तरफ से गरीब 12वीं पास छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए चार लाख तक का लोन दिया जाता है. इस लोन पर सिर्फ चार फीसदी का ब्याज लिया जाता है. हालांकि महिलाओं, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर के लिए केवल एक फीसदी ही ब्याज लगता है.
कब हुई थी इसकी शुरुआत बिहार सरकार (Bihar Government) ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (SCC Scheme) योजना की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2015-16 में की थी. सरकार की इस योजना का उद्देश्य बिहार में शिक्षा के स्तर में सुधार करना है. बिहार सरकार की ओर से चलाई जा रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत एजुकेशन लोन देने की सीमा भी निर्धारित की गई है. इस योजना के तहत 4 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण देने का प्रावधान है.Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वेबसाइट पर जाएं