बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली का उपहार दे दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनधारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में दो फीसदी का इजाफा करते हुए सात फीसदी से बढ़ाकर नौ फीसदी करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक यह फैसला लिया गया. कैबिनेट के इस फैसले का  राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारियों को मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों को महंगाई भत्ते में इस इजाफे का फायदा 1 जुलाई, 2018 से मिलेगा. इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में बिहार में विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को पारिवारिक पेंशन योजना का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया है. इसका लाभ 25 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं को मिलेगा. 

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से शुरू होगा और इसे 30 नवंबर तक चलाने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी है. शीतकालीन सत्र के दौरान कुल पांच बैठकें होंगी. साथ ही बैठक में होटल पाटलिपुत्रा अशोका का हस्तानन्तरण किया गया. यह होटल अब राज्य सरकार को मिल गया है. अब इसकी देखरेख बिहार सरकार की जिम्मेदारी होगी. 13 करोड़ में बिहार सरकार ने इस होटल को खरीदा है. 

नीतीश कैबिनेट ने कृषि विभाग के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत चावल, गेहूं, दलहन एवं कोर्स सिरियल तथा वाणिज्यिक फसल यानी गन्ना एवं जूट का उत्पादन हेतु अनुदान की स्वीकृति एवं चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल एक सौ करोड़ उनचालिस लाख चौदह हजार रूपये की व्यय की स्वीकृति दी गई है.