Bihar lok sabha Election results 2024: बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. रुझानों में 40 में से 34 सीटों पर NDA और 6 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे है. बिहार की गया लोकसभा सीट की अगर हम बात करें तो यहां से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. वह फिलहाल करीब 70 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी बढ़त पर पत्रकारों से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने दावा किया कि बिहार में एनडीए 40 में से 36 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और देश भर में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. 360 और 400 सीट जीतने की बात अब हम नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि चुनाव जीतकर गया लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनने के बाद शहर का विकास मेरी प्राथमिकता होगी. गया के विकास को लेकर शुरू से ही मन में कई योजनाओं का ख्याल है. गया के गांधी मैदान का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, सुंदर पार्क बनाया जाएगा. वहीं, बोधगया को आगरा की तरह वर्ल्ड हेरिटेज के अनुरूप में डेवलप किया जाएगा और पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा.

बता दें, गया लोकसभा सीट पर मुख्य तौर से एनडीए (NDA) प्रत्याशी जीतन राम मांझी और राजद प्रत्याशी कुमार सरबजीत के बीच मुकाबला है. कुमार सर्वजीत करीब 70 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. गया लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है, यहां लंबे समय से भाजपा की जीत होती चली आ रही है. लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के टिकट पर विजय मांझी यहां से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे.