Bihar Board Class 10 Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. अब बोर्ड जल्द ही परीक्षा के नतीजे भी वेबसाइट पर जारी करेगा. आपको बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 को देखने के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. वहीं Bihar Board class 12 result biharboardonline.com पर भी जारी किया जा सकता है. एक बार BSEB Inter Result 2023 या BSEB Matric Result 2023 जारी होने के बाद उम्मीदवार biharboardonline.com से या secondary.biharboardonline.com से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आंसर-की 2023 पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए लिंक बोर्ड ने कहा कि प्रश्नों के उत्तरों को लेकर अगर किसी परीक्षार्थी, परेंट्स को कोई आपत्ति है तो वो बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर 10 मार्च शाम 5 बजे तक अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकते हैं. स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि बिहार बोर्ड मैट्रिक आंसर-की 2023 पर प्राप्त आपत्तियों की बीएसईबी सम्बन्धित विषय विशेषज्ञों से समीक्षा कराएगा. समीक्षा के बाद निर्धारित फाइनल उत्तर-कुंजी के अनुसार बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2023 की घोषणा करेगा. अप्रैल में होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा बीएसईबी यानी बिहार बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, कंपार्टमेंटल परीक्षा अप्रैल और मई के महीनों में आयोजित होंगी. बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद इन परीक्षाओं की सही तारीख की घोषणा होगी. प्रोविजनल मार्कशीट में स्टूडेंट का रोल नंबर और नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षार्थी की स्ट्रीम विषय, हर विषय के लिए नंबर,  कम से कम और अधिकतम नंबर, उम्मीदवार योग्यता स्टेट्स ग्रेड / फीसदी. बिहार एजुकेशन बोर्ड ने 10 से 20 जनवरी, 2023 तक कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित किए थे. बीएसईबी कक्षा 12वीं परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कुल मिलाकर हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने की जरूरत होगी. बीएसईबी परीक्षा में असफल होने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा. बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in खोलें.
  • होमपेज पर, बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद इनपुट फ़ील्ड वाला एक नया वेबपेज खुलेगा.
  • अब रोल नंबर/नाम जैसे विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 को डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट ले ले.