Bihar Board Exam Dates 2024: बिहार बोर्ड 10वीं- 12वीं परीक्षा का कैलेंडर जारी, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने आज आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए कक्षा 10 (मैट्रिक) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट की घोषणा कर दी है. यहां चेक करें डीटेल.
Bihar Board Exam Dates 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने आज आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए कक्षा 10 (मैट्रिक) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट की घोषणा कर दी है. बोर्ड द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, परीक्षा 15 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी.
कब जारी होगा परीक्षा का एडमिट कार्ड?
बिहार बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा का एडमिट कार्ड 8 जनवरी, 2024 को जारी किया जाएगा. इसके बाद स्टूडेंट्स इसे 15 जनवरी तक डाउनलोड कर पाएंगे. इसी तरह 12वीं के एडमिट कार्ड 12 जनवरी को रिलीज होगा और 21 जनवरी तक इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
कब होगी परीक्षा
बोर्ड द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लगभग दो महीने बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा. जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा को पास नहीं कर पाएंगे उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन होगा. यह परीक्षा अप्रैल या मई में आयोजित किया जाएगा. कंपार्टमेंट परीक्षा भी दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष श्री आनन्द किशोर के अनुसार, आज दिनांक- 04.12.2023 को बिहार बोर्ड द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित की जाने वाली इंटरमीडिएट, मैट्रिक एवं विविध परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया. अध्यक्ष के अनुसार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर, 2024 के अनुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का आयोजन 01.02.2024 से 12.02.2024 के बीच दो पालियों में किया जाएगा.
पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे दोपहर तक की जाएगी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. इंटरमीडिएट वार्षिक (प्रायोगिक) परीक्षा, 2024 के आयोजन की तिथि दिनांक 10.01.2024 से 20.01.2024 के बीच निर्धारित किया गया है. आज जारी कैलेंडर के अनुसार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का आयोजन दिनांक- 15.02.2024 से 23.02.2024 के बीच दो पालियों में किया जाएगा.
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 के इंटरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन दिनांक- 18.01.2024 से 20.01.2024 तक किया जाएगा. कैलेण्डर के अनुसार समिति द्वारा वर्ष 2024 में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) का आयोजन दो बार किया जाएगा. पहली बार इस परीक्षा का आयोजन 01.03.2024 से 20.03.2024 के बीच किए जाने की संभावना है.