बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Results 2020) की 243 सीटों के लिए जारी वोटों की गिनती 230 सीटों के रुझान आ चुके हैं. महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कभी महागठबंधन तो कभी एनडीए आगे हो रहा है.इस समय एनडीए 128 सीटों पर, महागठबंधन 105 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य दल 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलग-अलग पार्टी के हिसाब से देखें तो बीजेपी 73 सीटों पर आगे चल रही है. जनता दल (यू) 47 सीट, राष्ट्रीय जनता दल 66, लोकजन शक्ति पार्टी 2, कांग्रेस 21 तथा निर्देलीय उम्मीदवार 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

बिहार चुनाव पर आरजेडी की तरफ से पहला आधिकारिक बयान आया है. पार्टी के प्रवक्ता मनोज झा के मुताबिक रियल टाइम के अनुसार आरजेडी 124 सीटों पर आगे चल रही है.

तेजस्वी आगे, तेजप्रताप पीछे 

महागठबंधन के प्रमुख चेहरे तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं. तेजस्वी यादव ने 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. हालांकि उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव अब हसनपुर सीट से पीछे चल रहे हैं. जेडीयू के राजकुमार से उनका मुकाबला है. 

नीतीश का भविष्य दांव पर

बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान हर दौर में नीतीश ने अपने सुशासन की दुहाई दी और जनता से समर्थन मांगा...लेकिन ज़मीनी हक़कीत का शायद उन्हें एहसास चरण दर चरण और रैली दर रैली होने लगा था, तभी तो आखिरी चरण में नीतीश ने आखिरी दांव खेला. नीतीश कुमार के इस बयान के आते ही राजनीतिक पंडितों ने इसके मायने तलाशना शुरू किया. किसी ने इसे आखिरी चरण से जोड़ा, किसी को ये संन्यास का ऐलान लगा तो किसी को इसमें सहानुभूति वाली सियासत नजर आई थी. शुरुआती रुझानों में नीतीश कुमार की सरकार जाती नजर आ रही है.

3733 उम्मीदवारों की किस्तम EVM में कैद

बिहार में तीन चरणों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में 3733 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई है. इन आंकड़ों में 371 महिलाएं शामिल हैं.

पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूब को 71 सीटों पर वोट डाले गए. पहले चरण में कुल 1066 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें 114 महिला और 952 पुरुष शामिल थे.

दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को संपन्न हुआ. दूसरे फेज में 17 जिले की 94 सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में 1464 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.

तीसरे चरण में 78 सीटों पर वोटिंग

तीसरे यानी अंतिम चरण में 7 नवंबर को 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. अंतिम चरण के मतदान में 1204 उम्मीदवार मैदान में थे.

बहुमत का आंकड़ा 122

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है. एक्जिट पोल्स के अनुमान अगर सही साबित हुए तो बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के आसार नजर आ रहे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

खूब चला रैलियों का दौर

रैलियों से लेकर सभाओं तक और भाषणों से लेकर बयानबाजियों तक जो भी मेहनत की गई है आज उसका निष्कर्ष सबके सामने आ जाएगा. अब से कुछ ही देर में EVM में कैद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. रैलियों का दौर भी खूब चला. नीतीश कुमार ने लगभग हर विधानसभा में खुद ही प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा तो तेजस्वी यादव ने दो सौ से ज्यादा रैलियां करके एक अलग ही रिकॉर्ड बना दिया.

जमकर हुईं निजी टिप्पणियां

वैसे तो इन चुनावों में NDA और महागठबंधन के बीच शुरुआत इस बात को लेकर हुई कि आखिर किसकी सरकार बेहतर थी या फिर किसका राज सही था. मगर इस मुद्दे से भटककर बातें निजी टिप्पणियों तक भी पहुंच गईं. यही नहीं निजी टिप्पणियों के साथ साथ कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें भी चुनावी रैलियों में देखने को मिलीं. कभी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर चप्पल फेंकी गई तो कभी सीएम नीतीश कुमार की रैली में लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) की जय जयकार होने लगी. दो बार तो कांग्रेस नेताओं का मंच ही गिर पड़ा.