COVID19 crisis: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बढ़ाया मदद का हाथ, दुनिया से भी की सहायता की अपील
COVID19 crisis: बिग बी ने दिल्ली में कोविड केयर सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपये का दान दिया है.
Amitabh Bachchan covid donation:बॉलीवुड एक्टर और मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कोरोना महामारी के इस दौर में मदद का हाथ बढ़ाया है. अमिताभ बच्चन ने गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर गोविड केयर सेंटर (Sri Guru Tegh Bahadur COVID Care Centre) के लिए 2 करोड़ रुपये का दान किया है. इससे कोरोना संकट से लड़ने में मदद मिलेगी. इससे पहले, बॉलीवुड से सोनू सूद, सलमान खान, सारा अली खान समेत कई सेलिब्रेटी इस संकट के समय में मदद के लिए आगे आए हैं.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी के प्रेसिडेंट मंजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. सिरसा ने ट्वीट कर बताया कि अमिताभ बच्चन ने गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सुविधा के लिए 2 करोड़ रुपये का दान दिया है. बच्चन ने सिखों को महान बताया और उनकी सेवा भाव को सैल्यूट किया है. उन्होंने बताया कि जब दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई की भारी किल्लत थी, उस वक्त बच्चन हर दिन केयर सेंटर की प्रगति को लेकर पूछते थे. सोमवार 10 मई को 300 बिस्तर वाला यह कोविड केयर सेंटर शुरू हो गया.
एक अन्य ट्वीट में सिरसा ने बताया कि 78 वर्षीय अभिनेता ने इस कोविड केयर सेंटर के लिए बाहर से आक्सीजन सिलेंडर्स की व्यवस्था भी कराई है. वे न केवल रील हीरो हैं, बल्कि रीयल लाइफ हीरो भी हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.