liquor price hike: शराब को लेकर होली से पहले एक बड़ी खबर आई है. बढ़ती महंगाई के चलते लिकर कंपनियां कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं. यूनाइटेड ब्रुवरीज (United Breweries), यूनाइटेड स्प्रिट्स (United Spirits), रेडिको खेतान (Radico Khaitan) और पर्नाड रिकार्ड (Pernod Ricard) समेत कई कंपनियों के प्रोडक्‍ट्स के दाम बढ़ेंगे. कंपनियों का कहना है कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट के चलते कंपनियों ने राज्य सरकारों को कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए कहा है. हाल ही में राजस्‍थान, केरल और साउथ के कई राज्‍यों ने शराब की कीमतों में इजाफा किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, मालभाड़ा, गिलास और पैकेजिंग मैटेरियल्स समेत तमाम तरह के इनपुट कॉस्‍ट में बढ़ोतरी से कंपनियों पर दबाव बढ़ रहा है. ऐसे में उन्‍होंने राज्‍य सरकारों से दाम बढ़ाने के लिए कहा है. भारत में राज्यों की ओर से एक्‍साइज ड्यूटी (Excise duty) से लिकर की रिटेल और होलसेल कीमतों को नियंत्रित (control) किया जाता है.

यूपी में 12% महंगी हो जाएगी लिकर 

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में लिकर की कीमतें 12 फीसदी बढ़ेंगी. वहीं, प्रीमियम बियर के दाम में 10 फीसदी का इजाफा होगा. ज्यादातर कंपनियां बियर और स्पिरिट्स की कीमतें 3-12% से बढ़ाएंगी. पिछले दिनों राजस्थान, केरल और कई साउथ के राज्यों ने कीमतों में बढ़ोतरी की है. इससे लिकर कंपनियों को मार्जिन प्रेशर को कम करने में मदद मिलेगी. स्पिरिट्स की बिक्री के वॉल्यूम को देखें, तो उसमे 2022 में 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बता दें, लिकर वॉल्यूम 38.8 करोड़ केसेस के साथ पिछले 4 सालो में सबसे ज्यादा है. 

 

Q3FY23 Gross Margin (YoY)

  • United Spirits at 40.5% Vs 43.9%
  • United Breweries at 41.8% Vs 49.9%
  • Radico Khaitan at 41.3% Vs 45.5%

     

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें