Bharat Ratna 2024: केंद्र सरकार ने चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh), पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (PV Narasimha Rao) और एमएस स्वामीनाथन (MS Swaminathan) को सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' (Bharat Ratna) देने का एलान किया है. भारत रत्न के ऐलान के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन की तारीफ भी की है. पीएम मोदी ने अपने-अपने क्षेत्रों के किए गए तीनों के कामों को याद किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हो या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की. वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे. हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है.

 

कर्पूरी ठाकुर और लालकृष्ण आडवाणी को भी Bharat Ratna

इससे पहले, केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) को 'भारत रत्न' देने का ऐलान किया है. भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित करने की घोषणा की है. 'जननायक' के नाम से मशहूर ठाकुर दिसंबर 1970 से जून 1971 और दिसंबर 1977 से अप्रैल 1979 तक मुख्यमंत्री रहे. ठाकुर राज्य में दलितों और पिछड़ों के हितों में कदम उठाने वाले बड़े नेता माने जाते हैं और राज्य की राजनीति में आज भी उनके समर्थक सभी राजनीतिक दलों में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.

पूर्व उप प्रधानमंत्री और बीजेपी के वर‍िष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी को ‘भारत रत्‍न’ (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जाएगा.  3 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लाल कृष्ण आडवाणी को ‘भारत रत्न’ दिए जाने का ऐलान किया था.