'Bharat Chawal' के नाम से जल्द आने वाला है सस्ता चावल, सरकार बेचेगी सिर्फ ₹25 किलो
बहुत जल्द सरकार की तरफ से 'Bharat Chawal' बाजार में डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध होगा. केवल 25 रुपए में एक किलो चावल लोगों को मिलेगा. ऐसा फूड इंफ्लेशन को कंट्रोल करने के लिए किया जाएगा.
नाफेड इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि बहुत जल्द 'Bharat Chawal' आपकी थाली में परोसी जाएगी. दरअसल मोदी सरकार ने गरीब लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत भारत राइस केवल 25 रुपए किलोग्राम बिकेगा. इसके अलावा दाल भी डिस्काउंटेड कीमत पर बेची जाएगी. फूड इंफ्लेशन जिस तरह से बढ़ रही है उसे कंट्रोल में लाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है.
आंटा और दाल पहले से सस्ती दरों पर मिल रही है
'Bharat Chawal' को गवर्नमेंट की एजेंसी जैसे नाफेड, नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) और केंद्रीय भंडार जैसे सेंट्रल स्टोर्स के माध्यम से बेचा जाएगा. वर्तमान में भारत व्हीट फ्लोर और चना दाल डिस्काउंटेड रेट पर 27.50 रुपए प्रति किलो और 60 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है. गेहूं का आंटा और चला दाल 2000 से अधिक रीटेल प्वाइंट्स पर बेचे जा रहे हैं.
फूड इंफ्लेशन लगातार बढ़ रही है
रियायत दर पर चावल, दाल और आंटा बेचने का फैसला ऐसे समय में आया है जब फूड इंफ्लेशन लगातार बढ़ रही है. दिसंबर महीने ने रीटेल फूड इंफ्लेशन रेट बढ़कर 9.53 फीसदी पर पहुंच गया जो नवंबर महीने में 8.7 फीसदी था. रीटेल इंफ्लेशन रेट 5.69 फीसदी रहा.