Box Office पर सलमान की 'भारत' ने रचा इतिहास, पहले ही दिन कमा लिए इतने करोड़
बॉक्स ऑफिस पर भारत ने पहले दिन 42.3 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ये फिल्म बॉलीवुड की सेकंड हाईएस्ट कमाई वाली फिल्म बन गई है.
'भारत' ने सलमान की अबतक की रिलीज फिल्मों में 'प्रेम रतन धन पायो' की पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ा. (फोटो: फिल्म पोस्टर)
'भारत' ने सलमान की अबतक की रिलीज फिल्मों में 'प्रेम रतन धन पायो' की पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ा. (फोटो: फिल्म पोस्टर)
सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म 'भारत' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. पहले ही दिन फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन भी सामने आ गया है. बॉक्स ऑफिस पर भारत ने पहले दिन 42.3 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ये फिल्म बॉलीवुड की सेकंड हाईएस्ट कमाई वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का नाम टॉप पर है. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने पिछले साल दिवाली के टाइम पर 48.27 करोड़ रुपए की ओपनिंग दी थी. बता दें कि 'भारत' को क्रिटिक्स की रेटिंग में 3 से 5 के बीच स्टार दिए गए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, पहले दिन फिल्म ने 42.30 करोड़ का कलेक्शन किया है. 'भारत' इसी के साथ सलमान की अबतक की रिलीज फिल्मों में भी 'प्रेम रतन धन पायो' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तोड़ने में कामयाब रही. वहीं, ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान की फिल्मों में भारत ने सुल्तान का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है. सुल्तान ने 2016 में ईद के दिन 36.54 करोड़ का बिजनेस किया था.
2019 की टॉप 5 फिल्मों की पहले दिन की कमाई
- भारत - 42.30 करोड़ रुपए
- कलंक - 21.60 करोड़ रुपए
- केसरी - 21.06 करोड़ रुपए
- गली बॉय - 19.40 करोड़ रुपए
- टोटल धमाल - 16.50 करोड़ रुपए
TRENDING NOW
नोट: यह सभी हिन्दी फिल्में हैं और सिर्फ इंडिया के कलेक्शन को लिया गया है.
सलमान खान और ईद पर रिलीज फिल्मों की पहले दिन की कमाई
- 2010: दबंग - 14.50 करोड़ रुपए
- 2011: बॉडीगार्ड - 21.60 करोड़ रुपए
- 2012: एक था टाइगर - 32.93 करोड़ रुपए
- 2014: किक - 26.40 करोड़ रुपए
- 2015: बजरंगी भाईजान - 27.25 करोड़ रुपए
- 2016: सुल्तान - 36.54 करोड़ रुपए
- 2017: ट्यूबलाइट - 21.15 करोड़ रुपए
- 2018: रेस-3 - 29.17 करोड़ रुपए
- 2019: भारत - 42.30 करोड़ रुपए
-
#Salmania grips the nation... #Bharat storms the BO... Proves *yet again* Salman Khan is the biggest crowd puller... #Bharat opens much bigger than Salman - Ali Abbas Zafar’s #TigerZindaHai [₹ 34.10 cr] and #Sultan [₹ 36.54 cr]... Wed ₹ 42.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 6, 2019
आपको बता दें, भारत को इंडिया में 4700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं, विदेशों में 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड 6000 स्क्रीन्स पर भारत को एक साथ रिलीज किया गया. खास बात यह है कि भारत को जर्मनी की 43 जगह की 60 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. यह अब तक की किसी हिंदी फिल्म की सबसे बड़ी रिलीज है.
04:53 PM IST