भारत में बनेगी कोरोना वायरस की वेरिएंट-प्रूफ वैक्सीन, Bharat Biotech ने की स्विस कंपनी से साझेदारी
Variant-proof COVID-19 vaccine: कोविड 19 के हर वेरिएंट पर काम कर सकने वाली कोरोना वैक्सीन का निर्माण करने के लिए Bharat Biotech ने ExcellGene SA और सिडनी यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की है.
Variant-proof COVID-19 vaccine: देश में कोरोना वायरस की एक नई वैक्सीन बनाने पर काम चल रहा है, जो कोरोना के हर वेरिएंट पर कारगर सिद्ध होगा. स्विस बायोलॉजिक्स कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन ExcellGene SA ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी (University of Sydney) के साथ मिलकर 'वेरिएंट-प्रूफ' COVID-19 वैक्सीन बनाने के लिए साझेदारी की है. कंपनी ने एक बयान में कहा, महामारी संबंधी तैयारी नवाचारों (CEPI) के लिए गठबंधन इस पार्टनरशिप को फंड कर रहा है और कोरोना महामारी की वेरिएंट को बनाने और फेज 1 के ट्रायल के लिए 19.3 मिलियन डॉलर की धनराशि प्रदान करेगा.
हर वेरिएंट पर काम करेगी वैक्सीन
कंपनी ने बताया कि इस साझेदारी के तहत ExcellGene, भारत बायोटेक और यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी, ऑस्ट्रेलिया की प्रोफेसर जेनी ट्रिकास और उनकी टीम एक ऐसे कोरोना वैक्सीन पर काम करेगी, जो कोरोना के सभी वर्तमान और भविष्य के वेरिएंट पर कारगर साबित हो.
नए रूप में सामने आ रहा कोरोना
भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के चेयरमैन और एमडी कृष्णा एला ने कहा कि पहले के संक्रमण और वैक्सीनेशन के बावजूद Covid-19 का ग्लोबल खतरा बार-बार नए वेरिएंट्स के साथ जारी है. इसलिए पहले से अधिक एप्लायड रिसर्च किए जाने की जरूरत है. प्रो ट्रिकास और एक्सेलजेन जैसी कंपनियां पूरी तरह से नई अवधारणाओं को पेश करेगी.
सुरक्षित और सस्ती वैक्सीन का निर्माण
प्रो ट्रिकास ने कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य कोरोना वायरस के मौजूदा और नए वेरिएंट (New Covid 19 Variant) को लेकर एक सुरक्षित, सस्ती और प्रभावी वैक्सीन प्रदान करना है. सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया के प्रारंभिक चरण के नैदानिक परीक्षण समुदाय तक पहुंच के साथ-साथ वैक्सीन उम्मीदवारों के पूर्व-नैदानिक मूल्यांकन के लिए एक रूपरेखा प्रदान करेगा.
एक्सेलजेन (ExcellGene) की सीईओ मारिया जे वर्म (Maria J Wurm) ने कहा कि यह साझेदारी यह दिखाने का एक अवसर है कि संभावित वेरिएंट-प्रूफ COVID-19 वैक्सीन के लिए कंप्यूटर-डिज़ाइन किए गए व्यक्तिगत मोनोमर्स से युक्त अत्यधिक जटिल एंटीजन संरचनाओं के निर्माण में क्या संभव है.