दिल्ली में फ्री बिजली के बाद इस राज्य में भी सस्ती होगी बिजली, 2020 से मिलेगा फायदा
बेस्ट ने फैसला लिया है कि आने वाले अक्टूबर में पेश होने वाले बेस्ट के बजट में अब वह अपने ग्राहकों को 1 रुपए प्रति यूनिट सस्ती दर से बिजली देने का प्रस्ताव रखेगी.
1 अप्रैल 2020 से 6.99 रुपए प्रति यूनिट की हो जाएगी. (फोटो: DNA)
1 अप्रैल 2020 से 6.99 रुपए प्रति यूनिट की हो जाएगी. (फोटो: DNA)
अगर आप मुंबई में रहते हुए बेस्ट (BEST) की बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, बेस्ट ने फैसला लिया है कि आने वाले अक्टूबर में पेश होने वाले बेस्ट के बजट में अब वह अपने ग्राहकों को 1 रुपए प्रति यूनिट सस्ती दर से बिजली देने का प्रस्ताव रखेगी. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.
6.99 रुपए प्रति यूनिट होगी बिजली दर
बेस्ट के चेयरमैन अनिल पाटणकर ने कहा जो बिजली अब तक ग्राहकों को 7.99 रुपए में मिल रही है. वह 1 अप्रैल 2020 से 6.99 रुपए प्रति यूनिट की हो जाएगी. इससे ग्राहकों को करीब 12 प्रतिशत तक प्रति यूनिट की राहत मिलेगी.
TRENDING NOW
बेस्ट बसों का किराया भी घटाया
पिछले दिनों ही बेस्ट ने अपनी बसों का किराया भी घटाकर न्यूनतम 5 रुपए रखा था, जिसका मुंबईकरों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. इसके बाद ही बेस्ट ने यह फैसला भी लिया कि वह बिजली की दर भी कम करेगी.
10 लाख से अधिक बिजली ग्राहक
इस कदम से बेस्ट को उम्मीद है कि वह अब अपने 10 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों को तो खुश रखेगी. साथ ही नए ग्राहकों की संख्या भी बढ़ेगी.
07:07 PM IST