IPL Auction 2022: आईपीएल 2022 होगा दमदार, 10 टीमों में से सात के कप्तान लगभग तय, 3 फ्रेंचाइजी को नए चेहरे की तलाश
IPL 2022 auction latest News in Hindi: अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को इस नीलामी में मोटा पैसा मिलने की उम्मीद है.

रोहित शर्मा करेंगे मुंबई की कप्तानी. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
IPL 2022 auction latest News in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की नीलामी (IPL 2022 Mega Auction) में इस बार दस टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाने वाली है. ऐसे में कई टीमों को अपने कप्तान की तलाश भी है. केकेआर, आरसीबी और पंजाब की टीमों को अपने नए कप्तान की तलाश है जबकि बाकी टीमों के पास कप्तान लगभग तय है. अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को इस नीलामी में मोटा पैसा मिलने की उम्मीद है.
आईपीएल नीलामी (IPL 2022) के दौरान 590 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी. आईपीएल ने इन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दिया है. ईशान किशन, देवदत्त पडिकल, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को भी हर टीम अपने साथ जोड़ने के लिए जोर-शोर से बोली लगाएगी. . इस नीलामी में कुल 370 भारतीय खिलाड़ी और 220 विदेशी क्रिकेटर शामिल होंगे, जिनमें से 48 खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में रखा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
रोहित शर्मा करेंगे मुंबई की कप्तानी
मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. क्योंकि वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. साल 2013 से रिकी पोंटिग की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले रोहित का रिकॉर्ड शानदार रहा है. पिछले साल की चैंपियन और चार बार आईपीएल चैंपियन रही चेन्नई की कमान एक बार फिर धोनी के हाथों में रहेगी. शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने नए कप्तान की तलाश होगी.
जानिए किस टीम में कौन होगा कप्तान
राजस्थान रॉयल्स इस बार फिर युवा संजू सैमसन को कप्तानी सौंपने के लिए तैयार है. पिछले साल टीम ने सैमसन को अपना कप्तान बनाया था, लेकिन टीम कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी. सनराइजर्स हैदराबाद केन विलिमयसन के हाथों में टीम की कमान सौंपने के लिए तैयार है. हैदराबाद ने विलियमसन को 14 करोड़ में रिटेन किया है. दिल्ली कैपिटल्स युवा ऋषभ पंत पर भरोसा दिखाएगी. जबकि पंजाब किंग्स और आरसीबी के कप्तानों की अभी घोषणा होना बाकी है.
07:42 PM IST