छप्पर फाड़ कर आसमान से गिरा खजाना! और करोड़पति बन गया कफन बनाने वाला
ताबूत बनाने वाले घर पर आसमान से एक बड़ा सा उल्कापिंड गिरा था. यह उल्कापिंड करीब साढ़े 4 अरब साल पुराना बताया जा रहा है.
इस उल्कापिंड से जोसुआ को इतना पैसा मिला है, जितना उसे 30 साल तक काम करने के बाद वेतन से मिल पाता.
इस उल्कापिंड से जोसुआ को इतना पैसा मिला है, जितना उसे 30 साल तक काम करने के बाद वेतन से मिल पाता.
हमारे यहां कहा जाता है कि 'ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के.' ये कहावत केवल कहने भर के लिए नहीं है, बल्कि ऐसा हकीकत में भी होता है. और यह कहावत हकीकत हुई है इंडोनेशिया (Indonesia) के कफन बनाने वाले (coffin maker) एक शख्स के साथ.
इंडोनेशिया (Indonesia) में ताबूत बनाने वाले 33 साल के जोसुआ हुतागलुंग (Joshua Hutagalung) के घर पर आसमान से ऐसा खजाना गिरा और कुछ ही पलों में करोड़पति (crorepati) बन गया. और सच में यह खजाना जोसुआ के घर की छत फाड़कर गिरा.
ताबूत बनाने वाले घर पर आसमान से एक बड़ा सा उल्कापिंड (Meteorite) गिरा था. यह उल्कापिंड करीब साढ़े 4 अरब साल पुराना बताया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
छप्पर फाड़ के (instant millionaire)
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जिस समय उल्कापिंड (Meteorite) जोसुआ के घर पर गिरा, उस समय वह उत्तरी सुमात्रा के कोलांग में अपने घर के बगल में काम कर रहा था. उल्कापिंड का वजन करीब 2.1 किलोग्राम था और यह इतनी तेजी से गिरा कि जोसुआ के घर की छत में एक बड़ा छेद हो गया. उल्कापिंड घर के फर्श में काफी नीचे जा धंसा. जोसुआ ने जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर अनमोल उल्कापिंड को बाहर निकाला था.
हिल गया पूरा घर (Meteorite)
जोसुआ ने बताया कि जब उल्कापिंड को जमीन से निकाला तो वह काफी गर्म था और उसका कुछ हिस्सा टूट गया था. उल्कापिंड के गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि जोसुआ का पूरा घर हिल गया. पत्थर गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. एक बार लगा कि घर में विस्फोट हुआ है.
🇮🇩 Josua Hutagalung, a coffin maker, has refused an offer of Rp 200 million for the meteorite that fell by his house, believing it is a sign from God that he will have a daughter. In Central Tapanuli, Sumatra. https://t.co/oklJ0jmmDc
— Chris Razukas (@hellochris) August 5, 2020
जोसुआ ने बताया कि जब उसने छत की तरफ देखा तो वह टूटी हुई थी. उसे संदेह हो गया कि यह पत्थर निश्चित रूप से आसमान से गिरा है, जिसे लोग उल्कापिंड कहते हैं. ऐसा इसलिए था कि जोसुआ के घर की छत पर किसी का पत्थर फेंकना लगभग असंभव है.
यह भी पढ़ें- सरकार दे रही है 10 हजार रुपये की राहत, फायदा लेने के लिए हजारों लगे कतार में
पत्थर के बदले 10 करोड़ (space rock)
बताया जा रहा है कि यह उल्कापिंड 4.5 अरब साल पुराना है. यह बहुत ही दुर्लभ प्रजाति का माना जा रहा है. इसकी कीमत 857 डॉलर प्रति ग्राम है. इस उल्कापिंड के बदले जोसुआ को करीब 10 करोड़ रुपये मिले.
30 साल की सैलरी
इस उल्कापिंड से जोसुआ को इतना पैसा मिला है, जितना उसे 30 साल तक काम करने के बाद वेतन से मिल पाता. तीन बच्चों के पिता जोसुआ ने कहा कि वह इस पैसे से अपने समुदाय के लिए चर्च का निर्माण करेंगे.
07:05 PM IST