Delhi Traffic Advisory: बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवायजरी, इन रूट्स से बचें
दिल्ली के विजय चौक पर 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक के इंतजाम किए हैं. सोमवार को यातायात पाबंदियां लागू रहेंगी और विजय चौक यातायात के लिए बंद रहेगा.
गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक अंत का प्रतीक माने जाने वाला बीटिंग रिट्रीट समारोह 29 जनवरी को होने जा रहा है. यह समारोह विजय चौक पर आयोजित होगा. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. समारोह स्थल और इंडिया गेट के आसपास की सड़कों पर यातायात की भीड़ से बचने के लिए सोमवार 29 जनवरी को दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक बसों को उनके सामान्य मार्गों से हटा दिया जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने X पर जानकारी देते हुए राजधानी की इन सड़कों से बचने को कहा.
इन रास्तों पर पाबंदी
ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी में कहा गया है कि सुनहरी मस्जिद चौराहे और कृषि भवन चौराहे के बीच रफी मार्ग पर, कृषि भवन चौराहे से विजय चौक की ओर रायसीना रोड पर, दारा शिकोह चौराहे से आगे, कृष्ण मेनन मार्ग चौराहे और सुनेहरी मस्जिद से विजय चौक की ओर यातायात की अनुमति नहीं होगी.
ऑप्शनल रूट्स
ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा 'टी' प्वाइंट, लोधी रोड, सुनरामण्यम भारती मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि ऑप्शनल रूट्स को अपनाएं. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से कहा हा कि वे घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवायजरी देख कर ही निकलें.
पार्किंग की व्यवस्था
आमंत्रित लोगों और दर्शकों के पार्किंग की सुविधा के लिए और समारोह स्थल और इंडिया गेट के आसपास की सड़कों पर यातायात की भीड़ से बचने के लिए सोमवार को दोपहर दो बजे से रात 9.30 बजे तक बसों को उनके सामान्य मार्गों से हटा दिया जाएगा. वहीं शाम सात बजे के बाद रफी मार्ग और 'सी' हेक्सागन के बीच विजय चौक पर सेरेमनी देखने आने वालों के लिए पार्किंग उपलब्ध होगी.
हर साल 29 जनवरी को होता बीटिंग द रिट्रीट
बीटिंग द रिट्रीट समारोह हर साल 29 जनवरी को होता है. गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन बीटिंग द रिट्रीट के साथ होता है, जो विजय चौक पर होता है. शाम के समय समारोह के भाग के रूप में झंडे उतारे जाते हैं. बीटिंग द रिट्रीट के दौरान राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद भवन सभी को रोशनी से सजाया जाता है. इस कार्यक्रम में थल सेना, वायुसेना और नौसेना का बैंड ट्रेडिशनल बीट के साथ मार्च करते हैं.