BCCI Announces prize money for pitch curators: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (Guajarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हराकर इस सीजन आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाड़ी जोस बटलर का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है. यही वजह है कि उन्होंने अकेले 6 अवॉर्ड अपने नाम किए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइनल मुकाबले के बाद टीमों के साथ-साथ खिलाड़ियों पर भी इनामों की बारिश देखने को मिली. लेकिन आईपीएल 2022 को सफल बनाने में क्यूरेटर और मैदान कर्मियों का भी अहम योगदान रहा है. अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्यूरेटर और मैदानकर्मियों को एक करोड़ 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

मैदानकर्मियों को पहली बार मिल रहे हैं इतने पैसे

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट में कहा कि मुझे उन व्यक्तियों के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित करने की खुशी है जिन्होंने टाटा आईपीएल 2022 के दौरान हमें सर्वश्रेष्ठ मुकाबले दिए. गुमनाम नायक: इस सत्र में आईपीएल के छह स्थलों के क्यूरेटर और मैदानकर्मी. बता दें कि बीसीसीआई पहली बार मैदानकर्मियों को मोटी प्रोत्साहन राशि दे रहा है. 

जानिए किसे मिला कितना पैसा

सचिव जय शाह ने कहा कि हमने कुछ शानदार मुकाबले देखे और मैं कड़ी मेहनत के लिए उनमें से प्रत्येक को धन्यवाद देना चाहता हूं. सीसीआई, वानखेड़े, डीवाई पाटिल और पुणे के एमसीए स्टेडियम के क्यूरेटर और मैदानकर्मियों के लिए 25-25 लाख और ईडन गार्डन्स तथा नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए 12 लाख 50 हजार. इस लुभावनी टी20 प्रतियोगिता के 70 लीग मुकाबले महाराष्ट्र के चार स्थलों- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के गाहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में हुए. अहमदाबाद और पुणे के अलावा अन्य स्थलों पर 130 से अधिक मैदानकर्मियों ने काम किया था.