भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ई-गेमिंग कंपनी एमपीएल स्पोर्ट्स (MPL Sports) को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) का नए किट प्रायोजक (kit sponsor ) और आधिकारिक व्यापारिक भागीदार बनाए जाने की मंगलवार को घोषणा की. बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) ने एमपीएल स्पोर्ट्स के साथ तीन साल का करार किया है, जोकि नवंबर 2020 से दिसंबर 2023 तक का है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमपीएल स्पोर्ट्स बीसीसीआई से साथ भारत के आगामी आस्ट्रेलियाई दौरे (Australian tour) के साथ इस साझेदारी की शुरूआत कर रहा है. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) ने कहा, " 2023 तक भारतीय पुरुष और महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian men's and women's national cricket team) के लिए किट प्रायोजक के रूप में एमपीएल स्पोर्ट्स की नियुक्ति के साथ भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है.

उन्होंने कहा ये करार भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत है. इस साझेदारी का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले सामान भारतीय क्रिकेट फैन तक पहुंचाना है. इस करार के तहत भारत की सीनियर पुरुष और महिला क्रिकेट टीम तथा अंडर-19 क्रिकेट टीमें भी इसमें शामिल हैं. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, " यह साझेदारी हमें टीम इंडिया के लिए और देश में खेल के लिए एक अलग स्तर पर लेकर जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 हम एमपीएल स्पोर्ट्स जैसे युवा भारतीय ब्रांड के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं, जो इस क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाए रखें. इस साझेदारी का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले भारतीय क्रिकेट फैन मर्चेंडाइस तक पहुंच को आसान बनाना है, जिसमें देश में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर क्रिकेट प्रेमियों के लिए प्रतिष्ठित भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी शामिल है.