BBC Case: बीबीसी टैक्स चोरी मामले आयकर विभाग (Income Tax Department) को कथित रूप से टैक्स चोरी के बड़े सबूत मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक BBC के खिलाफ कानूनी कार्रवाई संभव है. इस मामले में 2 साल की टैक्स देनदारी होगी. BBC UK, BBC इंडिया को कमाई का 9 फीसदी देता है. इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट को करीब 55-60 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं. 

2 साल तक नहीं भरा टैक्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयकर डिपॉर्टमेंट को अपने सर्वे में पता चला है कि BBC ने लगातार 2 साल तक देश में टैक्स की फाइलिंग ही नहीं की है. जिसका मतलब है कि दो साल में BBC ने देश में जो कमाई की है, उसके लिए लगातार 2 साल देश में कोई टैक्स ही नहीं दिया है.

 

बता दें कि कंपनी ने म्यूचुअल एग्रीमेंट पर्पज (MAP) तय किए जाने के बावजूद देश में टैक्स जमा नहीं किया. इसके तहत BBC ने 55 से 60 करोड़ रुपये तक की टैक्स चोरी की है. 

BBC UK लेती है सारे फैसले

BBC India वास्तव में BBC UK की एक होल्डिंग कंपनी है. BBC इंडिया भारत में अपने रीजनल और नेशनल चैनल चलाता है. इसके लिए रेंट देता है और पूरा प्रोडक्शन का काम करता है. इसके बाद ये पूरा आउटपूट बीबीसी यूके को ट्रांसफर कर देता है. जिसके बाद कंपनी विज्ञापन और रेवेन्यू से जुड़े सारे फैसले लेती है. इसके बदले में कंपनी BBC India को कमाई का सिर्फ 9 फीसदी ही देती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें