Bank Strike: सरकारी बैंक के कर्मचारियों ने अपने पेंशन संबंधी मुद्दों और सप्ताह में पांच दिन काम करने की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए 27 जून को हड़ताल पर जाने की धमकी है. इस हड़ताल का समर्थन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU), अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (AIBOC), अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (NOBW) सहित नौ बैंक यूनियनों (Bank Union Strike) की एक छतरी संस्था ने किया है. 

बैंक यूनियन की है ये मांग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AIBEA के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने UFBU की बैठक के बाद कहा कि उनकी मांगों में सभी पेंशनभोगियों के लिए पेंशन का अद्यतन और संशोधन और राष्ट्रीय पेंशन योजना को खत्म करना और सभी बैंक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना शामिल है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

AIBOC की महासचिव सौम्या दत्ता ने कहा कि अगर सरकार और बैंकों का प्रबंधन यूनियनों की मांगों के प्रति असंवेदनशील है तो देश भर के करीब 7 लाख कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे. 

तीन दिन बंद रह सकते हैं बैंक

अगर यह हड़ताल होता है तो देश भर में बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो सकता है. 25 और 26 जून, 2022 को चौथा शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है. जिससे बैंक तीन दिन लगातार बंद रह सकते हैं.

जून के महीने में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays in June 2022: List)

  • 2 जून - महाराणा प्रताप जयंती
  • 5 जून - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 11 जून - महीने का दूसरा शनिवार - छुट्टी
  • 12 जून - रविवार साप्ताहिक अवकाश
  • 15 जून - भुवनेश्वर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक YMA दिवस/ गुरू हर गोविंद जयंती/ राजा संक्रांति की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 जून - रविवार साप्ताहिक अवकाश
  • 25 जून - महीने का चौथा शनिवार
  • 26 जून - रविवार साप्ताहिक अवकाश