Bank Holidays In July 2023: जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरुरी काम
Bank Holidays in June 2023: भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, जुलाई में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार भी शामिल है.
Bank Holidays in July 2023: जुलाई का महीना शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों(Bank Holidays in June 20223) की लिस्ट के मुताबिक, जुलाई में बैंकों में कुल 15 दिन छुट्टियां होंगी. अगर आपको बैंक से जुड़े काम करने हैं तो इसे जल्द निपटा लें. तो चलिए जानते हैं किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद.
ये है छुट्टियों की लिस्ट हम आपको इस महीने शनिवार, रविवार के अलावा राज्यों में पड़ने वाली कुछ स्पेशल छुट्टियों के बारे में बताते हैं. तो चलिए जानते हैं कि जुलाई के महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे (Bank Holidays in July 2022). इस महीने पांच रविवार और दो शनिवार की छुट्टी रहेगी. इस बार 31 दिन में से 15 दिन बैंक बंद रहेगा. हालांकि बैंकों के हॉलीडे की वजह से ऑन लाइन सेवाओं ओर एटीएम के ट्रांजेक्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. तो चलिए जानते हैं कब-कब बंद रहेंगे बैंक. 2 जुलाई : रविवार 5 जुलाई: गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती (JK) 6 जुलाई : एमएचआईपी दिवस (मिजोरम) 8 जुलाई : महीने का सेकंड शनिवार 9 जुलाई : रविवार 11 जुलाई : केर पूजा (त्रिपुरा) 13 जुलाई: भानु जयंती (सिक्किम) 16 जुलाई : रविवार 17 जुलाई : सिंग डे (मेघालय) 21 जुलाई: त्शे-जी (गंगटोक) 22 जुलाई : महीना का चौथा शनिवार 23 जुलाई: रविवार 29 जुलाई : मुहर्रम 30 जुलाई : रविवार 31 जुलाई : शहादत दिवस (हरियाणा और पंजाब) राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है. ऑनलाइन बैंकिंग से होता रहेगा काम बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग काम घर बैठे ही निपटा सकते हैं.